Cholera Symptoms: मानसून का मौसम पूरे जोरों पर है और इसके साथ ही भारत के दो राज्यों में हाल ही में हैजा फैलने की खबर मिली है. गुजरात से दो मामले सामने आए हैं और 2 किलोमीटर के दायरे में एक क्षेत्र को हैजा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सप्ताह हैजा फैलने की सूचना देने वाला दूसरा राज्य केरल है. हाल की रिपोर्टों के अनुसार, दो मामलों की पुष्टि हुई है और 22 लोगों में बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों को संदेह है कि ये 22 लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. हैजा, संक्र‍म‍ित पानी और भोजन से फैलता है. यह विब्रियो कोलेरा के कारण होता है. आइये जानते हैं क‍ि हैजा के सबसे जरूरी लक्षण कौन से हैं. क्‍योंक‍ि अगर इसका इलाज न किया जाए, तो यह घातक हो सकता है. 


क्‍या फैलने वाली बीमारी है हैजा : 
जी हां हैजा एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी में पानी जैसा दस्त होता है. इसकी वजह से डिहाइड्रेशन हो जाता है और अगर इसका इलाज समय पर नहीं हुआ तो व्‍यक्‍ति‍ की मौत भी हो सकती है. यह विब्रियो कोलेरा नाम के बैक्टीरिया से होता है, जो गंदे और दूषित खाने या पानी पीने से होता है.  


इसके लक्षण : 
दस्त: दस्त हैजा का सबसे पहला लक्षण है. यह अचानक शुरू होता है और एक घंटे के भीतर शरीर से एक लीटर तरल पदार्थ बाहर कर देता है. इसमें दस्त बिल्‍कुल पानी वाला और पीला होता है. रोगी ब‍िना रुके दस्‍त करता है.  


डिहाइड्रेशन : हैजा में शरीर का पानी तेजी से खत्‍म होता है और अगर लंबे समय तक इसका इलाज न किया जाए तो इससे सीरियस डिहाइड्रेशन और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है. 


उल्टी: हैजा में दस्‍त के साथ उल्टी भी शुरू हो जाती है. इसमें भोजन तो दूर की बात है, रोगी पानी भी नहीं पचा पाता है. उल्टी के दौरान रोगी दवाइयों को भी पचा नहीं पाता. 


मांसपेशियों में ऐंठन: डिहाइड्रेशन से मांसपेशियों में बहुत ऐंठन होती है.  


बेहोशी: डिहाइड्रेशन के कारण रोगी बेहोश हो सकता है.  


इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी: ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर से बडी मात्रा में पानी निकल जाता है और इसके साथ ही मिनरल्‍स और इलेक्ट्रोलाइट्स भी खो देता है.