Cleaning Tips: कई लोगों को साफ-सफाई करने की आदत होती है. रोजाना घर की सफाई करना जरूरी भी होता है. लेकिन हम घर के फर्श और अन्य चीजों की तो सफाई कर लेते हैं, लेकिन खिड़कियों और दरवाजों में लगे कांच को साफ करना बड़ा टास्क होता है. कांच की खिड़कियां गंदी भी जल्दी ही होती हैं. लोग गंदी खिड़कियों को साफ करने के लिए महंगे ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिससे घर में लगे कांच एकदम नए की तरह चमकने लगेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेकिंग सोडा 


रसोई में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा की मदद से घर की खिड़कियों में लगे कांच को साफ किया जा सकता है. इसके लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा मुलायम कपड़े पर लगाकर कांच पर रगड़ें. इसके बाद एक साफ सूती कपड़े और पानी की मदद से खिड़कियों को साफ करें.


सिरका


आप सिरके के इस्तेमाल से भी घर में लगे कांच को साफ किया जा सकता है. इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में सिरके को भर लें. अब जब भी सफाई करनी हो, तो इसे खिड़कियों के कांच पर स्प्रे करें और साफ कपड़ों से उसे पोंछ लें. 


डिश शोप


रसोई में जिस डिश शोप से बर्तन धोए जाते हैं. उसके इस्तेमाल से भी खिड़ंकियों के कांच को साफ किया जा सकता है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी में इसे मिला लें. अब इसे विंडो पर स्प्रे करें. इसके बाद कपड़े से इसे रगड़ें. आप देखेंगे कि खिड़की साफ हो गई है.


नमक


आप नमक का इस्तेमाल करके भी विंडो के कांच को चमका सकते हैं. इसके लिए पानी में हल्का नमक मिलाकर घोल बना लें. अब इसे गंदे शीशे पर डालें और उसे साफ करें. नमक में मौजूद कैमिकल गंदगी को साफ करने में मदद करेंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर