गर्मियों में खीरे का छिलका बनाए रखता है स्किन को हेल्दी, बस ऐसे करना होगा उपयोग
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए खीरे के छिलके का फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस फेस मास्क की मदद से आपकी स्किन डीप नरिश बनी रहती है. इसके साथ ही इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे और कील मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है.
How To Make Cucumber Peel Face Mask: खीरा एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है जिसमें पानी की 95% मात्रा मौजूद होती है. इसलिए खीरे के सेवन से आपका शरीर डिहाइड्रेशन की समस्या से दूर रहता है. इसलिए खीरा तो बहुत सेहतमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं खीरे के छिलके भी आपको ढेरों लाभ प्रदान करते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए खीरे के छिलके का फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस फेस मास्क की मदद से आपकी स्किन डीप नरिश बनी रहती है. इसके साथ ही इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे और कील मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Cucumber Peel Face Mask) खीरे के छिलके का फेस मास्क कैसे बनाएं.....
खीरे के छिलके का फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
खीरे के छीलके
2 चम्मच एलोवेरा जेल
आधा चम्मच हल्दी
खीरे के छिलके का फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Cucumber Peel Face Mask)
खीरे के छिलके का फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरे लें.
फिर आप इनको छीलकर मिक्सर जार में महीन पीस लें.
इसके बाद आप इसमें छिलके के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच हल्दी डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें.
अब आपका खीरे के छिलके का फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
खीरे के छिलके का फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Cucumber Peel Face Mask)
खीरे के छिलके का फेस मास्क को लगाने से पहले फेस वॉश कर लें.
फिर आप फेस मास्क को लेकर अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप फेस मास्क को लगभग 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप सादे पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप फेस पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|