Sperm Count को बढ़ाने में मदद करता खजूर, खाने से पहले जान लें जरूरी बात
Men Health Tips: दूध के साथ खजूर खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इससे खजूर के पोषक तत्व और कारगर तरीके से शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. खजूर को खाली पेट खाने से पेट दर्द, कब्ज और अपच की दिक्कत दूर हो जाती है. खजूर में नेचुरल स्वीटनर पाया जाता है जो डायबिटीज के खतरे को कम करता है लेकिन डायबिटीज से पीड़ित लोगों को ज्यादा खजूर नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा खजूर मर्दाना कमजोरी के खिलाफ असर दिखाता है. इसमें मौजूद आयरन शरीर में आयरन की कमी को दूर करके एनीमिया के खतरे को कम करता है.
Male Fertility Anemia: फाइबर से भरपूर खजूर शरीर में कई दिक्कतों से राहत देता है. इसके इस्तेमाल से पेट दर्द, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए खजूर रामबाण इलाज साबित होता है. खजूर में पाया जाने वाला आयरन आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है और ब्लड निर्माण में मदद करता है. खजूर में नेचुरल स्वीटनर पाया जाता है लेकिन डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को खजूर का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए. ऐसे तो आप कभी भी खजूर खा सकते हैं लेकिन इसे रात या सुबह के वक्त खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. अगर हो सके तो रात में दूध के साथ भिगोकर खजूर को खाना चाहिए और उस दूध को पीना चाहिए. इससे आपके सेहत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा.
पुरुषों के लिए खजूर के फायदे
1. हेल्थ एक्सर्ट्स बताते हैं कि खजूर पाचन तंत्र के अलावा पुरुषों में स्पर्म काउंट में भी इजाफा करता है. इसके सेवन से आपका स्टेमिना ठीक होता है और आपको कमजोरी भी नहीं महसूस होती है.
2. खाली पेट खजूर खाने से शरीर को ज्यादा लाभ मिलता है. इसके अलावा ये याददाश्त को भी तेज करता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट कई खतरनाक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
3. खजूर के सेवन से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है जो मौसमी बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. सर्दियों के मौसम में उन्हें खजूर का सेवन जरूर करना चाहिए. इससे हमारी फिटनेस बरकरार रहती है और हम कम बीमार पड़ते हैं.
4. खजूर पुरूषों में होने वाले शीघ्रपतन की दिक्कत को दूर करता है. इसमें मौजूद Flavonoids डायबिटीज, अल्जाइमर और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं