Gleeden Extra Marital Dating App: क्या भारत में मोनोगेमी यानी एक पार्टनर के साथ पूरा जीवन गुजारने की परंपरा धीरे-धीरे कमजोर हो रही है. एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप  Gleeden की मानें तो वाकई ऐसा हो रहा है. अब अपनी निजी जिंदगी में कुछ रोमांच पैदा करने के लिए विवाहित लोग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स को बुरा नहीं मान रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि पूरी दुनिया में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ लोग उसके ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. इनमें से 20 प्रतिशत यानी 20 लाख लोग अकेले भारत से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में 20 लाख यूजर्स ने किया डाउनलोड


Gleeden एक्सट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप फ्रांस की एक कंपनी ने बनाया है. उस कंपनी का नाम भी Gleeden ही है. कंपनी का कहना है कि उसके इस डेटिंग ऐप को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं. अपने एकमात्र साथी के साथ बोर हो चुके लोग अब जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं. कंपनी के मुताबिक सितंबर 2022 से लेकर अब तक उसके यूजर्स 11 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं. अब दुनिया में एक एक करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत भारत के हैं. 


हर उम्र के महिला-पुरुष शामिल


कंपनी के अनुसार उसके डेटिंग ऐप (Gleeden Extra Marital Dating App) से जुड़े लोगों में अधिकतर महिलाओं की उम्र 26 से ज्यादा है. जबकि पुरुषों की औसत उम्र 30 साल. ऐप को डाउनलोड करने वालों में बड़ी संख्या में हाउसवाइफ भी शामिल हैं. जिन लोगों ने इस डेटिंग ऐप को जॉइन किया है, उनमें से 44 प्रतिशत लोग टीयर-2 और 3 शहरों के रहने वाले हैं. जबकि करीब 66 प्रतिशत लोग टीयर 1 वाले शहरों के निवासी हैं. 


40 प्रतिशत महिलाओं ने भी किया डाउनलोड


Gleeden का कहना है कि उसके ऐप को डाउनलोड करने वाले अधिकतर यूजर्स ऊंचे सामाजिक-आर्थिक परिवेश से संबंध रखने वाले हैं. इनमें डॉक्टर, मैनेजर, ऑफिसर, प्रबंधक और अधिकारी दोनों शामिल हैं. इसे यूज करने में 60 प्रतिशत पुरुष और 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. महिलाओं की अच्छी खासी संख्या की वजह से इसमें सेफ्टी के कई एक्सट्रा फीचर्स जोड़े गए हैं. 


(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)