बारिश के मौसम में लीजिए उत्तराखंड की इन 5 फेमस डिशेज का मजा, स्वाद ऐसा जिसका नहीं कोई तोड़
Monsoon Food Tips:बारिश का मौसम काफी सुहाना होता है.इस मौसम में लोग चटपटा खाना पसंद करते है. अगर आप इस मौसम में कुछ अच्छा खाना चाहते है तो आप उत्तराखंड के इन 5 मशहूर डिशेज को ट्राई कर सकते है.
1/5
कंडाली का साग
कंडाली का साग उत्तराखंड के फेमस फूड में से एक है. इसे कंडाली को उबालकर बनाया जाता है. इसे यहां के लोग रोटी और चावल के साथ खाना पसंद करते है.
2/5
कुमाऊंनी दाल वड़ा
बारिश के मौसम में आप उत्तराखंड में फेमस कुमाऊंनी दाल वड़ा को भी खा सकते है. इसे लोग चाय के साथ खाना पसंद करते हैं.
3/5
आलू के गुटके
आलू के गुटके को उत्तराखंड के लोग बारिश के मौसम में खाना पसंद करते है. इसे आलू और चटपटे मसाले के साथ बनाया जाता है.
4/5
गुलगुला
गुलगुला भी उत्तराखंड का फेमस फूड डिश में से एक हैं. इसे गेहूं के आटे और गुड़ की मदद से बनाया जाता है.
5/5
फाणु
फाणु को भीगे दाल को पीस कर बनाया जाता है. इसे बारिश के मौसम में उत्तराखंड के लोग खूब खाना पसंद करते है.