Happy Hug Day 2023: वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी आज 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. आज के दिन लोग अपने दोस्त और पार्टनर से गले मिलते हैं. अपने पार्टनर या दोस्त के साथ गले लगना दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग में से एक है. एक जादू की झप्पी आपके पूरे दिन भर की थकान को खत्म कर देती है. प्यार के इस इजहार को मनाने के लिए हर साल 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. इसके अलावा, आप अपने दोस्त या पार्टनर को इस खास दिन पर विशेष मैसेज, विशेज या शायरियां भी भेज सकते हैं. नीचे कुछ खूबसूरत शायरी है, जो आप अपने लवर या दोस्त को भेजकर हैप्पी हग डे बोल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
    कोई कहे इसे प्यार,
    मौका है खूबसूरत,
    आ गले लग जा मेरे यार!
    Happy Hug Day


2. मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
    अपनी साँसो में महक जाने दो,
    दिल मचलता है और सांस रुकती है,
    अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!
    Happy Hug Day


3. हम को हमी से चुरा लो,
    दिल में कहीं तुम छुपा लो,
    हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे,
    न हो जाये पास आओ गले से लगा लो!
    Happy Hug Day


4. तना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
    इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
    इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
    आग दोनो तरफ लगी हैं,
    आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में!
    Happy Hug Day


5. मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
    मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम...
    Happy Hug Day


6. सुना है... हग-डे पर
    अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
    उसका हाल चाल पूछा जाता है. हां तो फिर Dear
    कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने.
    Wish U Happy Hug Day


7. एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
    अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
    कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
    आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
    Happy Hug Day


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे