Home Remedies: ठंड के मौसम में लोग सर्दी, जुखाम और बुखार से लोग पीड़ित रहते हैं. ऐसी परिस्थिति में लोग अंग्रेजी दवाइयों के शरण में जाते हैं. लेकिन, कई बार लोग जानकारी के अभाव में कोई भी अंग्रेजी दवा खा लेते हैं जिसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. तो आज हम आपको नानी-दादी के कुछ नुस्खे बता रहे हैं जिसके सेवन से सर्दी जुखाम तुरंत खत्म हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जानते हैं नुस्खा


तो चलिए बताते हैं वो नुस्खा जिसे अपनाकर आप तुरंत ठीक हो सकते हैं. सबसे पहले आप गिलोय की लकड़ी अपने पास रख लें. इसके बाद काली मिर्च, शौफ, अजवाइन, जीरा, अदरक और शहद की हल्की मात्रा को एक बर्तन में जमा कर लें. फिर इसे पानी में डालकर कुछ देर के लिए उबलने दें. उबलने के बाद पानी को छान लें.


बर्तन में कर लें स्टोर


जब यह पानी जिसे कि अर्क कहा जाता है ठंडी हो जाए तो इसे कांच के जार में या बर्तन में इसे स्टोर कर लें. जिसके बाद इसे सुबह शाम थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सेवन करें. करीब एक महीना तक ऐसा करने से आपका सर्दी जुकाम और बुखार जड़ से खत्म हो जाएगा. हालांकि हम अपने पाठकों को सलाह देते हैं किसी भी उपचार को अपनाने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें.


डॉक्टर से करें संपर्क


वैसे तो जो हमने आपको बताया वह घरेलू उपाय है. लेकिन यदि आप ज्यादा दिनों से किसी भी बीमारी से परेशान हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज करवाएं. क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि नीम हकीम खतरे जान.


(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)