Honey Face Pack Glowing Skin: जब हमारे स्किन को बदलते हुए मौसम की मार झेलनी पड़ती है तो इसका ग्लो धीरे-धीरे कम पड़ने लगता है. सोशल मीडिया के इस दौर में ज्यादातर महिलाएं हर वक्त हसीन दिखना चाहती हैं, लेकिन ड्राइनेस, सनबर्न, यूवी रेज, धूल, पॉल्यूशन जैसी परेशानियों के कारण त्वचा बेजान नजर आने लगती है. आमतौर पर हम फिल्मी सितारों की तरह जवां दिखना चाहते हैं. अगर एक खास तरह का फेस पैक यूज करेंगी तो आपका चेहरा बॉलीवुड हीरोइन जितना ग्लोइंग हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहद की मदद से तैयार करें फेस पैक
अगर आप चेहरे को सिर्फ साबुन या फेस वॉश से धो रही हैं, तो ये काफी नहीं होगा, क्योंकि जब मौसम की मार पड़ती है तो स्किन के लिए कुछ हटकर करना होता है. जब चेहरा बेजान नजर आने लगे तो इसके लिए आप हनी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है. ये हर तरह की स्किन के लिए परफेक्ट होता है. यानी ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव और मिक्स टाइप स्किन वाले लोग इसे बिना किसी डर के लगा सकते हैं.


हनी फेस पैक बनाने की सामग्री
-डेढ़ चम्मच शहद
-दो चम्मच मुलतानी मिट्टी का पाउडर
-एक चम्मच गुलाबजल
-आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल


फेस पैक को चेहरे पर कैसे लगाएं


- इन सभी चीजों को एक कटोरी में मिक्स कर लें और फेस पैक तैयार कर लें.
-अब चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो, इससे धूल और गंदगी साफ हो जाएगी.
-अब इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और करीब आधे घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें.
-अब चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धोकर क्लीन कर लें.
-जिन लोगों की स्किन ऑयली है उनके लिए वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है.
-आप इसे हफ्ते में 3 बार लगाएंगे तो काफी है.


हनी फेस पैक के फायदे
शहद से बने फेस पैक से आपकी स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेट रहती है.
जो लोग ऑयली स्किन, त्वचा की चिपचिपाह और पसीने की गंदगी से परेशान रहते हैं उनके लिए ये फेस पैक काफी कारगर है.
-शहद, एलोवेरा, मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल से बने फेस पैक स्किन टाइटनिंग में मदद करते हैं.


 


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.