Benefits of Honey for Face:  फैशन के इस दौर में हर कोई निखरा और बेहाग चेहरा चाहता है. लेकिन कई बार धूल, मिट्टी, धूप की वजह से हमारी फेशियल स्किन बेजान सी नजर आने लगती है. क्या आप जानते हैं कि शहद हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है, आमतौर पर इस मीठी चीजों को लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर हनी को फेशियल की तरह इस्तेमाल करेंगे तो ये स्किन की कई समस्याओं का अंद कर देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनी फेशियल से आएगा निखार


ब्यूटीशियन नव्या सिंह ने बताया कि हनी फेशियल (Honey Facial) को आप घर पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कई दूसरी चीजों की भी जरूरत होगी. साथ ही आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बाद चेहरे में निखार आ जाएगा. 


1. क्लींजर के रूप में करें इस्तेमाल 


शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) गुण होते हैं. ये आपकी त्वचा पर जमी गंदगी को दूर करने में मदद करता है. ये मुंहासे और त्वचा की जलन को रोकता है. इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं. 


-सबसे पहले चेहरे और गर्दन पर शहद लगाएं. 
-इन दोनों जगहों पर 20 मिनट तक शहद लगा रहने दें. 
-इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें.


2. हनी फेशियल टोनर के रूप में करें इस्तेमाल 


ये आपकी त्वचा के खुले छिद्रों को बंद करने और त्वचा साफ करने में मदद करता है. आप सिर्फ दो सामग्रियों का इस्तेमाल करके ये फेस टोनर बना सकते हैं. 


-सबसे पहले आप खीरा और शहद लें.
-खीरे को छीलकर काट लें और प्यूरी बना लें. 
-खीरे के रस के लिए प्यूरी को छान लें. 
-खीरे के रस में शहद मिलाएं. 
-मिश्रण को एक बोतल में डालें और इसे अच्छे से अच्छे से मिलाएं. 
-कॉटन पैड की मदद से इस फेशियल टोनर को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.


3. स्क्रब से एक्सफोलिएट करें


शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण इसे त्वचा के लिए बेहतरीन एक्सफोलिएटर बनाते हैं. ये आपकी त्वचा के छिद्रों को गहराई से साफ करने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं से बचाता है.


-एक कटोरी में शहद और पिसी चीनी डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं. 
-अपने चेहरे को गीला करें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. 
-अपने चेहरे और गर्दन की धीरे से मसाज करें. 
-इसे 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
-इसके बाद सादे पानी से धो लें.


4. ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल


-आधा केला लें और इसे स्लाइस में काट लें. 
-कांटे की मदद से केले को काट लें. 
-इसमें 1 टेबल स्पून शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें. 
-इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
-10 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
-इसके बाद चेहरे को धो लें.


(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)