Dandruff Free Hair: बालों में ऐसे इस्तेमाल करें कच्चा पपीता, बालों से डैंड्रफ हमेशा के लिए हो जाएगा दूर
Hair Care Tips: आज हम आपके लिए कच्चा पपीता हेयर मास्क लेकर आए हैं. कच्चा पपीता स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन में रखता है जिससे आपके बाल अंदर से हाइड्रेट बने रहते हैं जिससे आपको डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
How To Make Raw Papaya Hair Mask: सर्दियों के मौसम में बालों में डेंड्रफ की समस्या होना आम बात है. इससे बचने के लिए आपको बाजार में कई तरह के एंटी-डेंड्रफ शैंपू आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये कई तरह के केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि हार्मफुल होने के साथ-साथ डेंड्रफ को भी पूरी तरह से दूर नहीं कर पाते हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए कच्चा पपीता हेयर मास्क लेकर आए हैं. कच्चा पपीता कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जोकि आपके बालों के ढेरों लाभ पहुंचाता है. कच्चा पपीता स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन में रखता है जिससे आपके बाल अंदर से हाइड्रेट बने रहते हैं जिससे आपको डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है और आपको सॉफ्ट और शाइनी बाल पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Raw Papaya Hair Mask) कच्चा पपीता हेयर मास्क कैसे बनाएं.....
कच्चा पपीता हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
दही 2 चम्मच
कच्चा पपीता 2 बड़े चम्मच
त्रिफला पाउडर 1/2 चम्मच
कच्चा पपीता हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Raw Papaya Hair Mask)
कच्चा पपीता हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप 2 चम्मच ताजा दही, 1/2 चम्मच त्रिफला पाउडर और 2 बड़े चम्मच कच्चा पपीता डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों अच्छी तरह से करीब 5-7 मिनट तक फेंटते हुए मिला लें.
अगर आप चाहें तो इन सारी चीजों को मिक्सी में भी पीस सकते हैं.
अब आपका कच्चा पपीता हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
कच्चा पपीता हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Raw Papaya Hair Mask)
कच्चा पपीता हेयर मास्क को आप अपने बालों की स्कैल्प में अच्छे से लगाएं.
फिर आप हल्के हाथों से बालों की मसाज करें.
इसके बाद आप बालों की लेंथ पर भी इस मास्क को लगा लें.
फिर आप करीब 1 घंटे तक इसको बालों में लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं