Skin Care Tips: घर पर बनाएं एंटी रैशेज ऑयल, मिलेगा स्किन रैशेज से छुटकारा
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए एसेंशियल ऑयल की मदद से एंटी रैशेज ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. एंटी रैशेज ऑयल की मदद से आप स्किन रैशेज से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
How to make anti rashes oil: एसेंशियल ऑयल में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को कई चमत्कारी फायदे प्रदान होते हैं. इसलिए ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एसेंशियल ऑयल की मदद से एंटी रैशेज ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. एंटी रैशेज ऑयल की मदद से आप स्किन रैशेज से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन क्लेयर और ग्लोइंग बनने लगती है, तो चलिए जानते हैं (How to make anti rashes oil) एंटी रैशेज ऑयल कैसे बनाएं.....
एंटी रैशेज ऑयल बनाने की आवश्यक सामग्री-
लैवेंडर ऑयल की 10-12 बूंदें
नारियल या जैतून का तेल 30 एमएल
एंटी रैशेज ऑयल कैसे बनाएं? (How to make anti rashes oil)
एंटी रैशेज ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 30 एमएल नारियल का तेल और लैवेंडर ऑयल की 10-12 बूंदें डालें.
इसके बाद आप इन दोनों ऑयल्स को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका एंटी रैशेज ऑयल बनकर तैयार हो चुका है.
कैसे इस्तेमाल करें एंटी रैशेज ऑयल? (How to use anti rashes oil)
एंटी रैशेज ऑयल को लगाने से पहले अपनी स्किन को धोकर पोंछ लें.
फिर आप इसको स्किन पर रैशेज वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको स्किन पर थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें.
फिर आप स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं