Cold and Cough: कोल्ड और कफ से मिनटों में मिल जाएगा छुटकारा, बस झटपट बनाकर पीएं अदरक कॉफी
Cooking Tips: आज हम आपके लिए अदरक कॉफी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अदरक कॉफी मिचली, सर्दी, बुखार और गले में खराश जैसी समस्या में भी राहत प्रदान करता है. इससे आपको खांसी-जुखाम जैसी समस्या में बिना कफ सीरप और दवाई के ही तुरंत आराम मिल जाता है.
How to make ginger coffee at home: बारिश के मौसम में कोल्ड और कप होना बहुत ही आम समस्या है. ऐसे में अदरक एक ऐसा हर्ब है जोकि कई औषधीय गुणों का भंडार होता है. अदरक की लोग गले खराब होने पर चाय बनाकर पीते हैं या फिर खाने में शामिल करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने अदरक की कॉफी बनाकर पी है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए अदरक कॉफी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अदरक कॉफी मिचली, सर्दी, बुखार और गले में खराश जैसी समस्या में भी राहत प्रदान करता है. इसके सेवन से आपको खांसी-जुखाम जैसी समस्या में बिना कफ सीरप और दवाई के ही तुरंत आराम मिल जाता है. अदरक कॉफी को बनाना भी बेहद आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How to make ginger coffee at home) अदरक कॉफी कैसे बनाएं.....
अदरक कॉफी बनाने के लिए सामग्री-
2 छोटे टुकड़े अदरक या 1/2 छोटा चम्मच सूखी अदरक पाउडर
1/4 चम्मच काली मिर्च
4-5 तुलसी के पत्ते
1 चम्मच कॉफी पाउडर
पानी
गुड़ 2 कप
स्वीटनर 2 चम्मच
दूध (वैकल्पिक)
3-4 साबुत इलायची
1 स्टिक दालचीनी
अदरक कॉफी कैसे बनाएं? (How to make ginger coffee at home)
अदरक कॉफी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें सारी चीजों को एक साथ डालें.
इसके बाद आप इनको मिलाकर करीब 5 मिनट तक मीडियम आंच में उबालें.
फिर जब कॉफी अच्छी तरह से उबल जाए तो आप गैस को बंद कर दें.
इसके बाद आप कॉफी को कुछ देर ऐसे ही ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
अब आपकी अदरक वाली कॉफी बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप इसको छानें और गर्मागर्म घूंट भरकर पीएं.
इससे आपको सर्दी खांसी से आसानी से छुटकारा मिल जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|