Summer Skin Care: शहद में मिलाकर लगाएं ये सुपरफूड, गर्मियों में भी चेहरा दिखेगा रिफ्रेशिंग
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए स्किन हाइड्रेटिंग मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. स्किन हाइड्रेटिंग मास्क को खीरे और शहद की मदद से तैयार किया जाता है. खीरे में पानी की अच्छी मात्रा मौजूद होती है इसलिए इससे आपकी स्किन को आंतरिक पोषण प्रदान होता है.
How To Make Skin Hydrating Mask: गर्मियों का मौसम आते ही स्किन बहुत ही डल और बेजान नजर आते लगती है. इसकी एक वजह डिहाइड्रेशन है क्योंकि गर्मियों में पर्याप्त पानी न पीने की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है जोकि स्किन हाइड्रेशन की वजह बन जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए स्किन हाइड्रेटिंग मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. स्किन हाइड्रेटिंग मास्क को खीरे और शहद की मदद से तैयार किया जाता है. खीरे में पानी की अच्छी मात्रा मौजूद होती है इसलिए चेहरे पर खीरे के उपयोग से आपकी स्किन को आंतरिक पोषण प्रदान होता है. वहीं शहद स्किन को नरिश बनाए रखने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Skin Hydrating Mask) स्किन हाइड्रेटिंग मास्क कैसे बनाएं.....
स्किन हाइड्रेटिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
खीरा 1
शहद 1 से 2 चम्मच
स्किन हाइड्रेटिंग मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Skin Hydrating Mask)
स्किन हाइड्रेटिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें लगभग 1 खीरे को अच्छी तरह से पीसकर डाल दें.
इसके बाद आप इसमें 1 से 2 चम्मच शहद डालें.
फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका स्किन हाइड्रेटिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
स्किन हाइड्रेटिंग मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Skin Hydrating Mask)
स्किन हाइड्रेटिंग मास्क को लगाने से पहले आप अपने फेस को क्लीन कर लें.
फिर आप एक ब्रश की मदद से मास्क को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.
इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
इस बात का ख्याल रखें कि मास्क आपकी आंखों पर न लगे.
फिर आप फेस को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में करीब 2 से 3 बार आजमाएं.
इसके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा हाइड्रेटिड और साफ नजर आता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं