Healthy Sweet: दिल और दिमाग को सेहतमंद बनाएं रखती है Date Pudding, ऐसे तैयार करें हेल्दी स्वीट
Cooking Tips: आज हम आपके लिए स्टिकी डेट पुडिंग बनाने की रेसिपी लेकर आए हैे. खजूर ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए किसी रामबाण औषधि से कम नहीं होते हैं. खजूर आपकी हड्डियों को मजबूत प्रदान करते हैं जिससे आपका शरीर ताकतवर बना रहता है.
How To Make Sticky Date Pudding: खजूर एक बहुत ही ताकतवर ड्राय फ्रूट है जोकि कार्बोहाइड्रेट, आयरन, लाभदायक फैट्स, डायटरी फाइबर, फैटी एसिड्स, कैल्शियम, पोटैशियम और प्रोटीन जैसे गुणों का भंडार होते हैं. खजूर के सेवन से आपका हार्ट और ब्रेन हेल्थ दुरुस्त बनी रहती है. इसके अलावा खजूर खाने से आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को भी बढ़ाने में मदद मिलती है. ऐसे में आज हम आपके लिए स्टिकी डेट पुडिंग बनाने की रेसिपी लेकर आए हैे. खजूर के रोजाना सेवन से आप पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ ही खजूर ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए किसी रामबाण औषधि से कम नहीं होते हैं. खजूर आपकी हड्डियों को मजबूत प्रदान करते हैं जिससे आपका शरीर ताकतवर बना रहता है, तो चलिए जानते हैं स्टिकी डेट पुडिंग (How To Make Sticky Date Pudding) कैसे बनाएं.
स्टिकी डेट पुडिंग बनाने की आवश्यक सामग्री-
सर्विंग्स 6
मैदा 1 3/4 कप
गर्म पानी 1 1/2 कप
ब्राउन शुगर 1 कप
अंडा 2
बेकिंग सोडा 1 छोटा चम्मच
मक्खन 125 ग्राम
वनीला एक्सट्रेक्ट 1 चम्मच
खजूर 250 ग्राम पिसे हुए
गार्निशिंग के लिए
ब्राउन शुगर 1 कप
मक्खन 60 ग्राम
भारी क्रीम 300 मिली
वनीला एक्सट्रेक्ट 1/2 चम्मच
स्टिकी डेट पुडिंग कैसे बनाएं? (How To Make Sticky Date Pudding)
स्टिकी डेट पुडिंग बनाने के लिए आप सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गरम करें.
फिर आप एक बेकिंग टिन को बटर से अच्छी तरह से ग्रीस करें.
इसके बाद आप खजूर को गर्म पानी में भिगोएं और इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा डालें.
फिर आप इसको करीब 20 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें.
इसके बाद आप एक मिक्सर जार में मक्खन, चीनी, वैनिला एक्सट्रेक्ट और अंडे डालें.
फिर आप इसको अच्छी तरह से फेंटते हुए मिक्स कर लें.
इसके बाद आप इस मिश्रण को भीगे हुए खजूर और मैदा डाल कर मिला लें.
फिर आप तैयार मिश्रण को बेकिंग के लिए केक पैन में डालें.
इसके बाद आप इसको करीब 35-40 मिनट तक बेक कर लें.
अब आपकी लजीज स्टिकी डेट पुडिंग बनकर तैयार हो चुका है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|