Spots Removing Tips: घड़ी तो हर टाइम की निशानी होती है, लेकिन दिक्कत तब होती है जब ये घड़ी हमारी कलाई पर निशान छोड़ देती है. कई दिनों तक अगर कलाई पर घड़ी पहने रहें तो ये जगह सफेद पड़ जाती है. घड़ी उतारने के बाद ये निशान बहुत भद्दे लगते हैं. हम सोचते हैं कि कुछ वक्त में ये निशान चले जाएंगे, लेकिन कलाई की स्किन को बाकि हाथ की तरह होने में वक्त लगता है. इन कड़े निशानों को हम कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए हटा सकते हैं, वो भी बहुत ही कम वक्त में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नींबू का रस


नींबू के रस का इस्तेमाल पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए किया जाता है. नींबू के रस  में विटामिन सी मौजूद होता है. स्किन के डार्क कलर के लिए मिलेनिन जिम्मेदार होता है. नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी मिलेनिन को बढ़ाता है और घड़ी पहनने की वजह से सफेद हुई स्किन को डार्क बना देता है.


हल्दी और बेसन


हल्दी और बेसन दोनों ही ब्यूटी प्रॉडक्ट का काम करते हैं. हल्दी और बेसन को दही के साथ मिलाकर कलाई पर लगाएं. इन  चीजों का मिश्रण घड़ी की वजह से आए दागों को हटा देगा. हल्दी और बेसन के इस्तेमाल से स्किन चमकदार भी हो जाएगी.


संतरे का छिलका


संतरे का छिलका पिगमेंटेशन को दूर कर देता है. इसमें 
हेसपेर‍िड‍िन नामक कंपाउंड मौजूद होता है, जो स्किन को साफ कर उससे हाईपरपिगमेंटेशन को दूर कर देता है. संतरे के छिलके के पाउडर में गुलाबजल मिलाएं और पेस्ट बना लें. अब इसे घड़ी के निशान पर लगाएं. कुछ देर तक पेस्ट को सूखने दें फिर पानी से धो लें, निशान कम हो जाएगा.  


विटामिन ई ऑयल 


स्किन पर आए दागों को दूर करने में विटामिन ई का तेल भी बहुत कारगर है. कलाई के निशानों पर विटामिन ई के तेल को लगाकर मालिश करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर स्किन को एक गीले कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें. 


पपीते का पल्प


पपीते हाईपरपिगमेंटेशन दूर हो जाता है. पपीते का पल्प निकालकर स्किन पर लगाएं. सूखने के लिए छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से स्किन को धोकर अच्छी तरह साफ करें. 


शहद 


शहद के जरिए घड़ी के सफेद निशान को हटा सकते हैं. शहद में पॉलीफेनोल्स मौजूद होते हैं जो कलाई पर पड़े घड़ी के सफेद न‍िशानों को हटाने में मदद करते हैं.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर