Dark Circles Remedy: आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे? इस तरह खीरे का इस्तेमाल करें और पाएं नेचुरल चमक
आज हम आपको इस लेख में डार्क सर्कल को कम करने का एक असरदार नुस्खा बताने वाले हैं. इसे बनाना बहुत आसान है और आप इसका इस्तेमाल रोज भी कर सकते हैं.
हम हमेशा अपने चेहरे की करते हैं लेकिन अक्सर कई कारणों से हमारी आखों के नीचे खले घेरे हो जाते हैं, जो हमारी खूबसूरती को थोड़ा कम कर देते हैं. डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनके उपाय मार्केट में भी उपलब्ध हैं. लेकिन इसका इलाज घरेलू उपायों से किया तो असर ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके घर में ही मौजूद है. जरूरत है तो बस उसका सही से इस्तेमाल करने की.
खीरे और शहद का करें इस्तेमाल
खीरा और शहद सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन और आँखों के लिए भी फायदेमंद होते है. खीरा हमारी आंखों को ठंडक देने के अलावा स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है. डार्क सर्कल को कम करने में और आँखों की स्किन की आवश्यक नमी को बनाए रखने के लिए शहद फायदेमंद होता है।
आवश्यक सामग्री
- खीरे का जूस- 1 चम्मच
- शहद-1 चम्मच
ऐसे करें तैयार
- एक कटोरी लें और उसमें खीरे के जूस और शहद मिक्स कर दें.
- अब इसे कॉटन से आंखों पर लगाएं।
- पांच से दस मिनट तक रखने के बाद चेहरा धो लें.
- आप चाहें तो इसे रात को लगाकर भी सो सकती हैं.
- अगर आपकी आंखों की स्किन सेंसिटिव है तो इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले स्किन डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
खीरा लगाने के फायदे
हमारी स्किन के लिए खीरा बहुत ही फायदेमंद होता है. यह सूजन और डार्क सर्कल जैसे कई समस्याओं के लिए कारगर हो सकता है. आप अक्सर खीरे को पतली स्लाइस काटकर लगती होंगी। आप जैसे चाहे खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इसके अनेक फायदे हैं.
शहद के फायदे
शहद खाने के ही काम नहीं आता है. यह हमारी स्किन के लिए भी लाभदायक होता है. यह आंखों की नमी को बनाए रखने, आंखों के पफीनेस, सूजन को कम करने, आंखों की मांसपेशियों को स्वस्थ बनाने और संक्रमण को दूर रखें मन भी मदद करता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.