Kitchen Sink Cleaning Tips: रसोई को मां अन्नपूर्णा का निवास स्थान माना जाता है. वहीं पर पूरे परिवार का अन्न भंडार जमा होता है. लिहाजा उसकी नियमित साफ-सफाई करना भी बहुत जरूरी होता है. इन्हीं में से एक सिंक भी होता है. अगर सिंक किसी वजह से बंद हो जाए तो फिर बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है और बर्तन साफ करने में दिक्कत आ जाती है. आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बंद बड़ी सिंक को आसानी से खोल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंक ब्लॉक क्यों होता है? (Why kitchen sink block)


सबसे पहले यह जान लेते हैं कि रसोई का सिंक आखिर बंद क्यों होता है. असल में हम बर्तन धोते समय बची हुई खाने की चीजें, यूज हुई चाय पत्ती और दूसरी चीजें सिंक में यूं ही बहा देते हैं. जिसके चलते धीरे-धीरे सिंक के पाइप में गंदगी जमा होने लगती है. साथ ही सिंक में जंग में लगने लगता है. लिहाजा कोशिश करें कि सिंक में बर्तन धोने से पहले उनमें मौजूद खाने की चीजों को डस्टबिन में खाली कर लें. इसके बाद ही बर्तनों को धोना शुरू करें.  


साफ करने के लिए काम के टिप्स (Kitchen Sink Cleaning Tips)


जिप-इट टूल का करें इस्तेमाल 


किचन के सिंक को साफ करने के लिए सबसे पहले उसके ऊपर जमा हुआ कूड़ा साफ करें. आप चाहें तो इसके लिए जिप-इट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से केवल कूड़ा ही नहीं बल्कि बालों तक को भी आसानी से निकाला जा सकता है. आप सिंक के पाइप को साफ करने के लिए भी जिप-इट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


सिंक से कूड़ा साफ करने के करीब 10 मिनट बाद आप पानी गरम करके सिंक की नाली में डालें और उसका बहाव चेक करें. अगर पानी सही स्पीड में जा रहा है तो फिर ठीक है. लेकिन अगर पानी धीरे-धीरे जा रहा है तो फिर दोबारा से गरम पानी डालकर बहाव को देखें. एक-दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपकी सिंक साफ हो जाएगी. 


जाली को हटाकर साफ करें (How to clean sink drain)


कई बार सिंक के नीचे लगा पानी का छोटा पाइप चोक हो जाता है, जिसकी वजह से सिंक का पानी नाली में नहीं जा पाता. ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप पहले जाली पर लगे नट को ढीला करके उसकी जाली को निकाल दें. उस जाली को निकालने के बाद आप चेक कर सकते हैं कि पाइप में कुछ फंसा हुआ तो नहीं है. अगर कुछ फंसा हुआ दिखाई तो आप एक स्टिक की मदद से पाइप को साफ कर सकते हैं. साथ ही बाल्टी में पानी भरकर तेजी के साथ सिंक में भर दें. ऐसा करने से वह पानी कूड़े को अपने साथ लेकर पाइप से बाहर निकल जाएगा. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे