Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति में जमकर उड़ाएं पतंग, लेकिन जरूर बरतें ये सावधानियां; वरना होगा नुकसान
Saftey Tips Sankranti 2023: हर साल युवाओं को मकर संक्रांति का इंतजार रहता है, क्योंकि इस दौरान पतंग उड़ाने का आनंद ही कुछ और होता है, लेकिन आपको पतंगबाजी करते वक्त कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए.
Flying Kite on Makar Sankranti: मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, इस दौरान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन लोग पूजा पाठ, स्नान और स्वादिष्ट पकवान के साथ इसे सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन युवाओं को सबसे ज्यादा दिलचस्पी पतंगबाजी को लेकर रहती है. भारत के कई राज्यों में काइट फेस्टिवल या काइट कॉम्पिटीशन आयोजित किया जाता है. इसके अलावा लोग अपने घर की छत या मैदान में पतंग उड़ाना पसंद करते हैं. लेकिन इस पतंगबाजी के दौरान कई बार ऐसी लापरवाही हो जाती है, जिससे जान तक का खतरा पैदा हो जाता है. आइए जानते हैं कि पतंग उड़ाते वक्त आपको किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए.
पतंग उड़ाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
1. खुले मैदान या किसी महफूज जगह पर ही पतंग उड़ाएं, क्योंकि ऐसे में आप कई तरह के खतरों से बच जाते हैं.
2. छत पर पतंग उड़ाने से परहेज करेंगे, क्योंकि जब आपका ध्यान आसमान में होता है, पीछे की तरफ चलने के कारण गिरने का डर बना रहता है
3. पतंग उड़ाते वक्त विदेशी मांझे का प्रयोग न करें, ये इको फ्रेंडली नहीं होते हैं.
4. आप सूती धागे से बने मांझे का ही प्रयोग करें
5. अगर पतंग उड़ाते वक्त इसकी डोर से हाथ में खरोंच आ जाए या जख्म हो जाए तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं
6. बच्चों को मांझे से दूर रखें, क्योंकि उनको इंजरी का खतरा हो सकता है
7. पतंग उड़ाने के लिए तांबे के पतले तार का इस्तेमाल न करें, क्योंकि अगर ये इलेक्ट्रिक पोल या तार के संपर्क में आ गया तो तेज झटका लग सकता है.
8. कुछ लोग मेटल वायर की मदद से इलेक्ट्रिफाइड रेलवे ट्रैक के पास पतंग उड़ाते हैं, ये बेहद खतरनाक है, रेलवे ट्रैक के ऊपर गुजर रही तारों में 25 हजार वोल्ट करेंट होता है, ऐसे में अगर झटका लग गया तो इंसान की मौत हो सकती है.
9. पतंग उड़ाते वक्त हाथों में दस्ताने पहने जिससे खरोंच न लग जाए
10. पतंग के धागे से किसी चिड़ियां को नुकसान न पहुंचे इस बात का ख्याल रखें
11. अगर पतंग का धागा किसी जगह अटक जाए, तो इसे जोर से न खींचें, क्योंकि किसी और को खतरा हो सकता है.
12. सड़क पर पतंग न उड़ाएं, इससे आप को तो हादसे का खतरा है ही, कहीं ऐसा न हो कि धागे में उलझने के कारण बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ जाए
13. कटी पतंग को लूटने में अक्सर लोग आसमान की तरफ देखते हैं, ऐसे में लोगों का पैर नीचे किसी सख्त चीज से टकरा जाता है, इससे बचें
14. फटी पतंग की डंडियों तुरंत कूड़ेदान में डाल दें, क्योंकि तिनका किसी की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
15. पतंग उड़ाते वक्त सनग्लास जरूर पहनें. सूर्य की सीधी किरणें आंख और त्वचा के लिए अत्यंत हानिकारक हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं