Interesting Facts about Mosquito: जब लोग दिनभर काम करके शाम को निकलते हैं तो मच्‍छरों का झुण्‍ड उनके साथ-साथ चलने लगता है. ऐसा क्‍यों होता है क्‍या वह भी जेबकतरों की तरह आपको लूटने आते हैं? आपको बात दें ऐसा कुछ नहीं होता है. दरअसल, ज्‍यादातर शाम के वक्‍त आपके शरीर में कुछ खास पदार्थ बनने लगता है. जिस वजह से मच्‍छर लोगों को फॉलो करते हुए आने लगते हैं क्‍योंकि वह खास पदार्थ उनके लिए परफ्यूम का काम करता है. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती है. ऐसे में आपको ये वजह जानना चाहिए कि मच्‍छर आपकी तरफ क्‍यों खींचें चले आते हैं?       
  
दिलचस्‍प वजह जानते हैं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंसान के शरीर से कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस निकलती है, जो मच्‍छर को आपकी तरफ आकर्षित करती हैं. मच्छर इसी कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस की वजह से 10 मीटर की दूरी पर ही इंसानों के बारे में पता लगा लेते हैं. मच्छर कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की गंध को पसंद करते हैं.


इंसानों का पसीना आता है पसंद


कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के अलावा मच्छरों को इंसान का पसीना भी बहुत पसंद आता है. लोगों के शरीर से जो पसीना निकलता है, उसकी गंध मच्छर काफी पसंद करते हैं. आपने देखा होगा कि जब भी आप कसरत करने के बाद मच्छरों का झुण्‍ड आपके सि पर मंडराने लगता है. बालों की वजह से सिर का पसीना सूखने में वक्‍त लगता है. इस वजह से मच्छर उन लोगों के पास पहुंच जाते हैं जो पसीने में भिगे रहते हैं.


हेयर जेल भी मच्‍छरों को बुलाने में काफी 


आलकल कई लोग हेयर जेल का इस्‍तेमाल करते हैं. इन हेयर जेल से जो गंध आती है. वह भी मच्‍छरों को आपकी तरफ आकर्षित करती है. मच्‍छरों को हेयर जेल की गंध आते ही वे आपके सिर के चारों तरफ मंडराने लगते हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं