Mosquito Repellent Home Remedies: इन दिनों मच्छरों ने आतंक मचा के रखा है. घर हो या बगीचा हर जगह मच्छर ही दिखाई देते हैं. मच्छरों के काटने से खुजली और जलन होती है. ये काटकर तो परेशान करते ही हैं, साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां भी फैलाते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए बाजार में कई तरह के सामान मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी मच्छरों के आतंक के आगे ये नुस्खे भी फेल हो जाते हैं. मच्छरों से बचने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं. ये नुस्खे बेहद कारगर हैं, जो मच्छरों को तेजी से भगा देते हैं और हमें बीमारियों से बचाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लहसुन का स्प्रे


हम लहसुन से मच्छर भगाने का स्प्रे बना सकते हैं.  स्प्रे बनाने के लिए लहसुन की कलियों को पीसकर पेस्ट को पानी में उबालें. इस पानी को ठंडा हो जाने के बाद बोतल में भर लें और मच्छरों वाली जगह जैसे कोने में, पर्दों के पीछे या फिर बेड के नीचे छिड़क दें. लहसुन की गंध मच्छरों को दूर कर देगी. इतना ही नहीं लहसुन का रस पीकर मच्छर मर भी सकते हैं.


पुदीने का तेल


पुदीना मच्छरों को भगाने में कारगर है इसी वजह से मच्छर भगाने वाले कई स्प्रे में पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है. पुदीने के तेल को मच्छर भगाने के लिए घर में छिड़क सकते हैं. पुदीने की पत्तियां कोनों में रखने से भी मच्छर दूर रहेंगे. 


नींबू और लौंग


नींबू और लौंग की खुशबू से मच्छर बहुत दूर भागते हैं. मच्छर भगाने के लिए नींबू में लौंग को गाड़कर रख दें, मच्छर दूर रहेंगे. इस नींबू और लौंग को घर में जगह-जगह पर रख दें. खिड़की, पर्दे के पीछे, 
फ्रीज के ऊपर, कचरे के डब्बे के पास और घर के कोनों में इस तरह से नींबू और लौंग रखने से मच्छर भाग जाएंगे. नींबू से घर में ताजगी भी बनी रहेगी.


कपूर की खुशबू


कपूर की खुशबू से मच्छर दूर रहना ही पसंद करते हैं. अगर मच्छर भगाना चाहते हैं तो घर में कपूर को जला दें. इससे मच्छर जड़ से ही खत्म हो जाएंगे. कपूर को पानी में रखने से भी इसकी महक फैल जाती है जो घर में मच्छरों को नहीं आने देती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर