Periods Ki Jhuthi Baatein: हर महीने लड़कियों को पीरियड्स के दर्द से गुजरना पड़ता है. यह प्राकृतिक प्रक्रिया है. लेकिन इस आसान सी प्रक्रिया (Periods) को लेकर कई मिथक फैले हुए हैं. इनमें सोने, रसोई में जाने, बाल धोने जैसी बातें शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या मिथक हैं और उनकी पहचान कैसे की जाए. साथ ही यह भी जानिए कि क्या पीरियड्स में लड़कियां अचार छू सकती हैं या नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीरियड्स से जुड़े तथ्य और मिथक


बहुत लोग यह कहते हैं कि पीरियड्स में पौधों को छूने से वे मुरझाकर मर जाते हैं. लेकिन पौधों के मुरझाने का पीरियड्स से कोई लेना-देना नहीं है. 


रसोई में जाने पर पाबंदी


इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. पीरियड्स में भी लड़कियां बेझिझक रसोई में जा सकती हैं. इससे न तो खाना अशुद्ध होगा और ना ही रसोई.


कसरत ना करना


ये भी कहा जाता है कि पीरियड्स में कसरत नहीं करनी चाहिए ना ही कोई स्पोर्ट्स खेलना चाहिए. लेकिन यह झूठ है. पीरियड्स में अगर आप कसरत करती हैं तो मेंस्ट्रुअल फ्लो खराब नहीं होता बल्कि इससे आपका दर्द कम हो जाता है. 


नहीं धोने चाहिए बाल


एक मिथक बालों या सिर धोने को लेकर भी फैला हुआ है. लेकिन पीरियड्स का नहाने, स्किन केयर, बाल धोने से कोई संबंध नहीं है. बिना किसी झिझक के आप रोज के काम कर सकती हैं. इससे शरीर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


अचार ना छूना


पीरियड्स में अचार छूने से वह खराब नहीं होता. यह भी अंधविश्वास ही है, जिसको खत्म करना जरूरी है. अचार को सूखी जगह पर ना रखने, बैक्टीरिया जाने या तेल की कमी होने से वह खराब हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं