Hair Growth Treatment: बालों को तेजी से बढ़ाती हैं ये 2 चीजें, आजमाकर पाएं लंबे और घने बाल
Hair CareTips: आज हम आपके लिए मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क लेकर आए हैं. ये हेयर मास्क आपके बालों की तेज ग्रोथ करने में मददगार होता है. मेंहदी बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करती है. वहीं चाय की पत्ती बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करती है.
How to make henna and tea leaf hair mask: अगर आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है और आप इसके लिए कई नुस्खे आजमा चुके हैं. फिर भी आपके बाल नहीं बढ़ ररहे हैं तो आज हम आपके लिए मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क लेकर आए हैं. ये हेयर मास्क आपके बालों की तेज ग्रोथ करने में मददगार होता है. मेंहदी बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करती है. वहीं चाय की पत्ती बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करती है. इसलिए अगर आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार आजमाते हैं तो इससे आपके बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं (How to make henna and tea leaf hair mask) मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क कैसे बनाएं......
मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री-
3-4 चम्मच मेहंदी
2 चम्मच चाय पत्ती का पानी
1 अंडा
मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How to make henna and tea leaf hair mask)
मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें मेहंदी, चाय पत्ती का पानी और अंडे का पीला भाग डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इसमें थोड़ा सा कोकोनट ऑयल डालकर मिला लें.
अब आपका मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क कैसे आजमाएं? (How to apply henna and tea leaf hair mask)
मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क को लेकर आप अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें.
फिर आप इसको बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप पानी और शैम्पू की मदद से बालों को अच्छी तरह से मिला लें.
हेयर ग्रोथ के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 1 बार जरूर आजमाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|