Dubai की इन 20 Pictures को देखकर हर कोई रह जाता है हैरान, आप भी जरूर देखें
दुनियाभर में दुबई (Dubai) की रईसी का लोहा माना जाता है. यहां के लोगों के पास इतनी धन-दौलत है कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर उसका क्या करें. ऐसे में यहां के अमीर लोग कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जिनको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. आज हम आपको दुबई की 20 ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे
दुनिया की सबसे तेज एंबुलेंस
दुबई में दुनिया की सबसे तेज एंबुलेंस सेवा है. यह एंबुलेंस 185 मील/घंटा की रफ्तार से दौड़ती है.
शेर की सवारी
दुबई में रहने वाले अधिकतर लोग मंहगी कारों में घूमते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां के अमीर लोग किसी चीज की सवारी करते हैं. जी हां. आपने तस्वीर को देखकर सही अंदाजा लगाया. यहां के अमीर लोग शेर पालते हैं और उनकी सवारी करते हैं.
कार में घूमता बाघ
दुबई में रहने वाले लोगों के लिए यह एक आम तस्वीर है, लेकिन इस तस्वीर को देखकर बाहर से आए पर्यटक घबरा सकते हैं. दुबई में रहने वाले लोग बाघ पालते हैं और अक्सर उनको अपनी कार में लेकर घूमाने निकल पड़ते हैं.
बादलों से घिरी इमारतें
दुबई की गगनचुंबी इमारतें पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इन इमारतों की ऊंचाई आपको बादलों में होने का एहसास कराती हैं. दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है. इस खूबसूरत इमारत को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक दुबईं पहुंचते हैं.
हीरों से जड़ी कार
आपने मर्सिडीज कार तो बहुत देखी होगी लेकिन यह दुनिया की पहली हीरों से जड़ी मर्सिडीज कार है. सऊदी प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल बिन अब्दुल-अजीज इस बेशकीमती कार के मालिक हैं. सऊदी प्रिंस दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. इस कार की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर है. इस कार में 30 हजार से अधिक हीरे लगे हुए हैं.
1000 फीट पर बना टेनिस कोर्ट
दुबई में दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर टेनिस कोर्ट बनाया गया है. इस टेनिस कोर्ट की जमीन की ऊंचाई 1000 फीट है. यह टेनिस कोर्ट अल्ट्रा पोर्श बुर्ज अल अरब होटल के शीर्ष पर बना हुआ है. इस टेनिस कोर्ट में खेलने के लिए रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी को आमंत्रित किया गया था.
सोने-हीरे से जड़ा फोन
दुनियाभर में नोकिया फोन की मांग धीरे-धीरे घट रही है. वहीं, दुबई में आज भी हीरों से जड़े नोकिया फोन की भारी मांग है.
सोने से भुगतान वाली मशीन
दुबई में सामान खरीदने के बाद उसका भुगतान सोने के माध्यम से कर सकते हैं. इस मशीन का बहुत अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है. जिसकी वजह से इस मशीन को हफ्ते में दो दिन बंद रखा जाता है.
व्हाइट गोल्ड से बनी मर्सिडीज
यह कोई साधारण मर्सिडीज कार नहीं है. यह कार व्हाइट गोल्ड से बनी हुई है. हालांकि इस कार को सड़क पर नहीं चलाया जाता है, क्योंकि इसकी चमक दूसरी गाड़ियों के ड्राइवर की आंख में पड़ती है.
घोड़े का आलीशान अस्तबल
दुबई में घोड़े के रहने के लिए आलीशान अस्तबल होता है. जिसे देखकर आपको पांच सितारा होटल की याद आ जाएगी.
रेगिस्तानी कछुए
दुबई के लोगों को विलुप्त होती प्रजातियों को एकत्र करने का बड़ा शौख है. आपने दुबई के लोगों को शेर और बांघों के साथ जरूर देखा होगा. इस तस्वीर में आप रेगिस्तानी कछुए देख सकते हैं. इन कछुए को खोजना बेहद मुश्किल होता है.
कार में सवारी करता चीता
आप इस तस्वीर में एक चीते को कार की अगली सीट पर सवारी करते देख सकते हैं. यहां पर ऐसे दृश्य आम बात होती है.
टैक्सी में चलती लग्जरी कारें
दुबई में जब आप कहीं जाने के लिए टैक्सी बुलाते हैं तो कुछ इस तरह की लग्जरी कारें आती हैं. लेकिन यहां टैक्सी में इन कारों का चलना आम बात है.
पानी में चलने वाली कार
आपने इस तरह की कार जेम्स बॉन्ड की फिल्म में देखी होगी. लेकिन दुबई के अमीरों लोगों के पास इस तरह की कारें होती हैं. इस कार के मालिक दुबई के क्राउन प्रिस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल-मकबूब हैं. इस कार की कीमत 8 लाख डॉलर से भी अधिक है.
पुलिस के पास है फेरारी कार
दुबई में पुलिस को फेरारी कार मिली हुई है. क्योंकि यहां अपराधियों के पास भी मंहगी सुपर कार्स होती हैं. ऐसे में उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को आधुनिक कारों से लैस किया गया है.
घर के बाहर खड़ी सोने की कारें
यहां पर सोने की कारों का बहुत प्रचलन है. यहां के लोग अपनी सोने से बनी कारों को घर के बाहर खड़ी रखते हैं.
दुनिया की सबसे लंबी एंबुलेंस
दुबई में दुनिया की सबसे लंबी एंबुलेंस हैं. यहां लिमोजिन को एंबुलेस में चलाया जाता है. इस तस्वीर को देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे लेकिन यह पूरी तरह से सच है.
दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल
दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिग मॉल दुबई में स्थित है. यह मॉल 5.4 वर्ग मिलियन फीट में फैला हुआ है. इस मॉल में 1200 से अधिक दुकानें हैं. इस मॉल में एक विशाल मछलीघर और चिड़ियाघर भी है.
सोने-हीरे से बनी फॉस्बॉल टेबल
इस फॉस्बॉल टेबल को सोने और हीरों से सजाया गया है. इस फॉस्वॉल टेबल पर खेलने का आनंद रॉयल फैमिली उठाती है.
बाज को फ्लाइट में सीट
यूएई का राष्ट्रीय पक्षी बाज है. उसे यहां की सरकार ने कुछ विशेष अधिकार दिए हैं. यहां पर बाज को हवाई जहाज में उड़ान भरने और अपनी सीट लेने का अधिकार मिला हुआ है.