लड़कों के सिर चढ़कर बोल रहा है `Beard Fashion`, जानिए दाढ़ी रखने के फायदे
लड़के भी फैशन (Fashion) और ग्रूमिंग को लेकर उतने ही कॉन्शियस होते हैं, जितनी कि लड़कियां. कभी लड़कों का क्लीन शेव लुक (Clean Shave Look) फैशन में रहता है तो कभी उनका बियर्ड लुक (Beard Look). आज-कल युवाओं से लेकर 60 के बाद की उम्र तक के लोग भी दाढ़ी रखना पसंद कर रहे हैं.
स्किन कैंसर से होता है बचाव
रिसर्च के मुताबिक, बियर्ड सूरज से आने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों को 95 फीसदी तक रोक सकती है. इस वजह से सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणें आपके चेहरे तक नहीं पहुंच पाती हैं. सूरज से निकलने वाली यूवी किरणों की वजह से इंसान को स्किन कैंसर का खतरा होता है. आपकी बियर्ड जितनी ज्यादा घनी होती है, सूरज की हानिकारक किरणों से उतना ही बचाव होता है.
एलर्जी से मिलता है छुटकारा
अगर आप धूल और प्रदूषण से होने वाली एलर्जी से पीड़ित हैं तो बियर्ड रखना काफी फायदेमंद साबित होता है. बियर्ड के बाल फिल्टर की तरह काम करते हैं. ये एलर्जी के तत्वों को नाक में जाने से पहले ही रोक देते हैं.
सर्द मौसम में बचाव
सर्दियों के मौसम में बियर्ड त्वचा का काफी ख्याल रखती है. जब सर्दियों में त्वचा पर मौसम के रूखेपन का सीधा असर पड़ता है, तब बियर्ड काफी मददगार साबित होती है. दाढ़ी आपको गर्म रखने के साथ ही मौसम के हमले से भी बचाती है.
इंफेक्शन से बचाव
अगर आप अपनी दाढ़ी को नियमित तौर पर ग्रूम करते हैं यानी समय-समय पर उसकी कटाई-छंटाई करते रहते हैं तो आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं होगा.
दाग-धब्बों से मुक्ति
अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह के निशान हैं तो बियर्ड (Beard) रखना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. बियर्ड से आप अपने चेहरे के निशानों को आसानी से छिपा सकते है.