Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik की तरह Slim हैं तो आजमाएं ये Fashion Tips

फैशन (Fashion) हर किसी के लिए एक सा नहीं होता है. रंग-रूप और कद-काठी के हिसाब से सभी का फैशन स्टेटमेंट (Fashion Statement) भी जुदा होता है. टीवी की `बहू` रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों चर्चा में हैं. बिग बॉस 14 का ताज जीतकर (Bigg Boss 14 Winner) वे एक बार फिर घर-घर में छा गई हैं. बेहद पतली-दुबली रुबीना दिलैक स्विम सूट (Swim Suit) और ड्रेसेस (Western Dresses) से लेकर साड़ी (Saree) और लहंगा (Lehenga) तक, हर आउटफिट काफी ग्रेसफुली कैरी करती हैं. अगर आप भी रुबीना की तरह स्लिम-ट्रिम हैं तो अपना लीजिए उनका स्टाइल स्टेटमेंट (Style Statement For Slim Women).

दीपाली पोरवाल Feb 22, 2021, 16:33 PM IST
1/5

कोई भी हो जाएगा इन अदाओं का दीवाना

अगर आप बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक (Bigg Boss Winner Rubina Dilaik) की तरह स्लिम-ट्रिम हैं तो अपने लुक को लेकर परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. रुबीना का फैशन स्टेटमेंट (Fashion Statement) आपको बॉडी इमेज (Body Image) की पॉजिटिव वाइब्स (Positive Vibes) देगा. आप वेस्टर्न लुक (Western Look) अपनाना चाहती हैं तो उनकी तरह ग्रीन या मस्टर्ड कलर की ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें. जहां कोरल ग्रीन ड्रेस (Coral Green Dress) में वे सिंपल लुक में नजर आ रही हैं तो वहीं शॉर्ट्स के साथ पहनी गई फ्रिल्स वाली मस्टर्ड ड्रेस (Frills Mustard Dress) उनके लुक को ग्लैमरस अंदाज दे रही है.

2/5

कहर ढा देगा यह बीच लुक

आमतौर पर बेहद पतली लड़कियां अपने फैशन सेंस (Fashion Tips For Slim Women) को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. वे अपने बीच लुक (Beach Look) और जिम लुक (Gym Look) को लेकर भी काफी दुविधा में रहती हैं. अगर आपकी पर्सनालिटी भी टीवी की 'बहू' रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जैसी है तो एक्सरसाइज के दौरान आप स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bra) को ट्राउजर्स (Trousers) और शूज (Running Shoes) के साथ पेयर कर लें. वहीं, बीच लुक की बात करें तो आप बिकिनी सूट (Bikini Suit) के बजाय शॉर्ट जंप सूट/ड्रेस को जैकेट या श्रग (Shrug) के साथ कैरी कर सकती हैं.

3/5

साड़ी में नजर आए परंपरा की छटा

भारतीय परिधानों में साड़ी (Saree Fashion) का खास महत्व है. वेस्टर्न से लेकर ट्रैडिशनल तक, हर स्टाइल में साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. अगर आप रुबीना (Rubina Dilaik) की तरह पतली-दुबली हैं तो उनके ये स्टाइल्स अपनाकर अपने लुक को पारंपरिक और ग्लैमरस टच दे सकती हैं. रुबीना का पाउडर पिंक साड़ी वाला लुक ऑफिस से लेकर छोटी-बड़ी पार्टी तक, सबमें जंचेगा. आप चाहें तो पिंक ब्लाउज के बजाय ब्लू या ग्रीन कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं. लाल रंग पूजा-पाठ से लेकर रिसेप्शन तक के फंक्शन में बहुत सुंदर लगता है. आप गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं.

4/5

गाउन में रुबीना का कातिल अंदाज

बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक (Big Boss Winner Rubina Dilaik) बेहद पतली-दुबली हैं लेकिन वे हर आउटफिट को ग्रेसफुली कैरी करना बखूबी जानती हैं. ब्लू कलर के इन गाउंस (Rubina Dilaik Gown Fashion) में उनका अंदाज देखने लायक है. एक फोटो में वे मरमेड गाउन (Mermaid Gown) पहनी हुई हैं तो वहीं दूसरी में उन्होंने ब्लू कलर का ही शॉर्ट नेट वाला गाउन (Short Gown) पहना है. दूसरी फोटो में राइट साइड में नेट की स्लीव्स (Net Sleeves) उनके अंदाज को ग्लैमरस (Glamorous) और यूनीक टच दे रही हैं.

5/5

लहंगे में छाएगा यह दिलकश अंदाज

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (TV Actress Rubina Dilaik) ने अपनी शादी में पेस्टल कलर का जोड़ा (Pastel Color Lehenga) पहना था. लाइट कलर्स के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में रुबीना काफी खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि उनके वेडिंग फैशन (Wedding Fashion) को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लुक का कॉपी किया हुआ बताया जा रहा था. स्लिम-ट्रिम लड़कियां इस तरह के लहंगे के साथ बोल्ड मेकअप (Bold Makeup) में बेहद खूबसूरत लगेंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link