Breastfeeding: स्तनपान कराने से बच्चे को नहीं होती ये बीमारियां, मां को भी होता है फायदा
Breastfeeding Benefits For Child And Mother: अक्सर ये कहा जाता है, `मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है`, यही वजह है कि हर डॉक्टर शिशु द्वारा स्तनपान पर जोर देते है. मां के दूध में वो तमाम न्यूट्रिएंट होते हैं जो बच्चे के विकास के लिए जरूरी है. जन्म के पहले 6 महीने बच्चा पोषण के लिए दूध पर ही डिपेंड होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रेस्टफीडिंग इतना जरूरी क्यों है, ये बच्चे ही नहीं मां के लिए भी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं कि शिशु को स्तनपान क्यों कराना चाहिए.
बच्चे को नहीं होती ये बीमारियां
जिस बच्चे को जन्म के बाद से ही स्तनपान कराया जाता है उसके शरीर में इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो जाता है, जिसके कारण कान और सांस की बीमारी नहीं होती. इसके अलावा डायबिटीज, एलर्जी, अस्थमा और एक्जिमा से भी बचाव होता है.
बच्चे को नहीं होती ये बीमारियां
जिस बच्चे को जन्म के बाद से ही स्तनपान कराया जाता है उसके शरीर में इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो जाता है, जिसके कारण कान और सांस की बीमारी नहीं होती. इसके अलावा डायबिटीज, एलर्जी, अस्थमा और एक्जिमा से भी बचाव होता है.
बच्चे का वजन बढ़ जाता है
ब्रेस्टफीडिंग की वजह से नवजात बच्चे का ओवरऑल बॉडी डेवलपमेंट होता है, आमतौर पर जन्म के समय शिशु का वजन काफी कम होता है, अगर इसके बाद उसे स्तनपान की आदत डाली जाए तो वजन बढ़ाया जा सकता है.
बच्चे के दिमाग का विकास
अगर शिशु नियमित तौर से स्तनपान करता है तो उसके दिमाग का विकास सही तरीके से होता है. कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि बचपन में ब्रेस्टफीडिंग करने वाले बच्चे शार्प माइंड के होते हैं.
मां को भी होता है फायदा
हर महिला को मां बनने के बाद अपने शिशु को स्तनपान कराना जरूरी है, क्योंकि ये मदर के लिए फायदेमंद होता है. इससे माताओं के गर्भाशय के कैंसर (Uterine Cancer) का खतरा कम होता है, साथ ही उनका वजन भी मेंटेन रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं