Chocolate Day पर दें अपने पार्टनर को दें स्पेशल गिफ्ट, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

नई दिल्ली: वेलेंटाइन वीक (Valentine`s Week) की शुरुआत हो चुकी है. 7 फरवरी को रोज डे (Rose day), फिर 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) और अब 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर अगर आप अपने चाहने वाले को स्पेशल गिफ्ट्स भेजेंगे तो आपके पार्टनर जरूर इम्प्रेस हो जाएंगे. आइए नजर डालते हैं ऐसे 5 बेहद खास तोहफों पर.

Wed, 09 Feb 2022-7:05 am,
1/5

चॉकलेट बुके

आप जिसे पसंद करते हैं अगर उन्हें मीठा पसंद है तो चॉकलेट से बेहतर गिफ्ट शायद ही कुछ और हो सकता है. 9 फरवरी को प्रेमी/प्रेमिका को चॉकलेट बुके (Chocolate Bouquet) तोहफे के तौर पर दें. (फोटो- bouquetbynoorfa/Instagram)

2/5

कस्टमाइज्ड चॉकलेट बॉक्स

आप अपनी जिंदगी के बेहद खास इंसान को  कस्टमाइज्ड चॉकलेट बॉक्स (Customised Chocolate Box) दें और इस पर स्पेशल मैसेज जरूर लिखवाएं जो उनके दिल को छू जाए. (फोटो- chocolate_bham/Instagram)

3/5

कस्टमाइज्ड कॉफी मग

अगर आपका/आपकी पार्टनर चाय या कॉफी के शौकीन है तो कस्टमाइज्ड कॉफी मग देना का आइडिया बेहतरीन साबित हो सकता है. सिरेमिक मग पर फोटो या मैसेज लिखवाकर गिफ्ट करने का तरीका भले ही पुराना हो लेकिन ज्यादातर लोगों को आज भी पसंद आता है. जब भी वो चाय या कॉफी पिएंगे/पिएंगी तो उन्हें आपका ख्याल जरूर आएगा. (फाइल फोटो)

4/5

हार्ट शेप्ड चॉकलेट केक

चॉकलेट डे (Chocolate Day) के मौके पर अपनी जिंदगी के खास इंसान को दिल के आकार का चॉकलेट केक (Heart Shaped Chocolate Cake) जरूर खिलाएं, ये उन्हें इमप्रेस करने के लिए काफी है. (फोटो- Padmavathi's Kitchen/YouTube)

5/5

कस्टमाइज्ड वूडेन गिफ्ट

चॉकलेट डे (Chocolate Day) में आप अपने पार्टनर को हाथों से बना हुआ तोहफा दे सकते हैं जिसमें कस्टमाइज्ड वूडेन गिफ्ट (Customised Wooden Gift) बेहतरीन च्वाइस साबित हो सकता है, इस बॉक्स में उनकी पसंद की चॉकलेट जरूर भरें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link