Diwali Fashion: त्योहार के सीजन में दिवाली से लेकर भाई दूज तक, अपनाएं ये फैशन मंत्र

दिवाली (Diwali) के त्योहार पर नए कपड़े व आभूषण पहनकर सजा-संवरा जाता है. अगर आप अभी भी इसी संशय में हैं कि दिवाली के त्योहार के हर दिन पर क्या पहनें तो देख लीजिए ये लुक्स.

1/4

दिवाली के दिन सजें-धजें कुछ ऐसे

इस खास दिन के लिए आप डिजाइनर लहंगे का चयन करें. आज-कल भारी-भरकम लहंगे के बजाय हल्के और मॉडर्न लुक वाले डिजाइनर लहंगे मार्केट में मौजूद हैं. इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है और लुक बहुत अच्छा होता है.

2/4

गोवर्धन पूजा पर दिखें खूबसूरत

गोवर्धन पूजा के अवसर पर आप थोड़ा हेवी वर्क वाला ब्राइट कलर का सूट पहनें. आज-कल लॉन्ग कुर्ती का चलन है. इसके साथ एंकल लेंथ पैंट्स (Ankle Length Pants) या सलवार भी पहनी जा सकती है. लहराता मैच करता हुआ दुपट्टा डालना न भूलें.

3/4

रूप चौदस पर लगे रूप निखरा-निखरा

रूप चौदस के दिन मान्यता है कि इस दिन सवेरे जल्दी उठकर उबटन लगाने के बाद नहाना चाहिए. इस दिन को खास बनाने के लिए लड़कियां फुल लेंथ स्कर्ट पहनें. घेर वाली फुल लेंथ स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप या कुर्ता अच्छा लुक देता है.

4/4

प्यारी बहना सजेगी कुछ ऐसे

भाई दूज अपने प्यारे भाई को टीका करने का शुभ दिन होता है. इस दिन के लिए लड़कियां ट्रेडिशनल गाउन या राजपूती ड्रेस पहनकर खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link