पुरुषों की खराब Sexual Health की ओर इशारा करते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर

भारत समेत दुनियाभर में सेक्सुअल हेल्थ (Sexual Health) आज भी ऐसा टैबू माना जाता है. जिस पर खुलकर बात करने से सभी हिचकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 17 Jul 2021-1:57 pm,
1/5

सेक्स से मिलती है तन-मन को संतुष्टि

एंड्रोलॉजिस्ट के मुताबिक हमारी सेक्स लाइफ (Sexual Health) का संबंध सीधे हमारी नॉर्मल लाइफ से जुड़ा होता है. यदि हम नियमित रूप से सेक्सुअली एक्टिव हैं तो इससे हमारे तन और मन दोनों को संतुष्टि मिलती है. साथ ही मन में जीवन के प्रति सकारात्मक विचार और मेहनत करने की प्रेरणा मिलता है. डॉक्टर कहते हैं कि सेक्स से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें हमें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

 

2/5

हार्मोन कम होने से काम इच्छा में कमी

कई लोगों के समय के साथ सेक्सुअल डिजायर में कमी आने लगती है. इसका मतलब होता है कि सेक्स (Sex) को लेकर आपकी इच्छा कम हो चुकी है. इसका असर जीवन के प्रति आपके नजरिये पर पड़ता है और आप धीरे-धीरे निराशावादी होने लगते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक यह समस्या पुरुषों के हार्मोन 'टेस्टोस्टेरॉन' के लेवल में कमी आने से जुड़ी है. इस हार्मोन की वजह से हमारी सेक्स ड्राइव, स्पर्म प्रोडक्शन, मांसपेशी, बाल और हड्डियां बनती हैं. 

3/5

टेस्टोस्टेरॉन का लेवल हो जाता है लो

डॉक्टर कहते हैं कि 'टेस्टोस्टेरॉन' का लेवल लो होने की वजह से पुरुषों का शरीर रिएक्ट करने लगता है. सेक्स (Sex) के प्रति उनकी इच्छा कम होने लगती है. वह खुद को निराशा, तनाव में घिरा हुआ महसूस करते हैं. इसकी वजह से उनकी पार्टनर से भी दूरी बढ़ती है. जिसके बाद उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां भी घेर लेती हैं. वक्त रहते डॉक्टर को दिखाने पर हार्मोन की इस गड़बड़ी को ठीक किया जा सकता है. 

4/5

प्री-मेच्योर इजेक्युलेशन बड़ी समस्या

अगर आप सेक्सुअली एक्टिव हैं लेकिन प्रवेश कराते ही तुरंत स्खलित हो जाते हैं तो आपको शीघ्रपतन या प्री-मेच्योर इजेक्युलेशन की समस्या हो सकती है. इस समस्या की वजह से आपका पार्टनर असंतुष्ट रह जाता है. जिससे आपके संबंधों में दरार आ जाती है. वैसे तो यह समस्या किसी भी उम्र वालों को हो सकती है लेकिन नौजवान अक्सर इसका ज्यादा शिकार होते हैं. इस समस्या का कारण अति उत्साही या सेक्स के प्रति बहुत ज्यादा इच्छुक होना है. संयम रखकर संबंध बनाने से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है. 

5/5

इरेक्टाइल डिसफंक्शन को ऐसे करें दूर

इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी पुरुषों में पाई जाने वाली सामान्य समस्या है. इस स्थिति में पुरुषों का सेक्स (Sex) के प्रति मन तो करता है लेकिन उनका प्राइवेट पार्ट इसके लिए तैयार नहीं हो पाता. इस समस्या का कारण परिवार में कोई विवाद होना, पार्टनर से किसी बात पर संबंधों में दूरी आना, किसी अन्य बीमारी से पीड़ित होना होता है. कई बार पुरुष किसी खास दिन सेक्स नहीं कर पाता, जिसकी वजह से उसे अपने ऊपर संशय होने लगता है. इसकी वजह से भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या बढ़ती है. इस समस्या से निपटने के लिए पुरुष अपनी पार्टनर से बात कर अपनी समस्या बताएं. साथ ही किसी बेहतर डॉक्टर से संपर्क करें. इलाज से इस समस्या का शत-प्रतिशत समाधान हो जाता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link