Home Decoration Diwali: 10 मिनट में करें फूलों से अपने घर की डेकोरेशन, इस तरह चमक उठेगा आपका आशियाना

Diwali 2022: आज आप कम समय में अपने घर को एकदम नया लुक देना चाहते हैं तो आप फटाक से बताए गए तरीकों से फूलों का डेकोरेशन कर लीजिए, आपने कुछ दिनों पहले ही घर पर कलर करा लिया होगा और साफ-सफाई भी कर ली होगी, लेकिन फिर भी जब तक आप फूलों से घर को डेकोरेट नहीं करेंगे तब तक कुछ अलग लुक नहीं आएगा. इसलिए जल्‍द ही अपने घर को सजा लीजिए. देखिए आप कम समय में और कम खर्च में अपने घर को कैसे सजा सकते हैं.

1/5

परदे पर लगाए फूल

अगर आपने दिवाली पर परदे नहीं धोएं हैं तो आप को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप परदे पर फूल लगाकर उसे भी नया लुक दे सकते हैं. इससे आपके घर की सुंदरता और बढ़ जाएगी. 

 

 

2/5

फूलों से बनाए रंगोली

अगर आप नए तरीके से रंगोली बनाना चाहते हैं तो आप फूलों से रंगोली बना सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान होता है. आप गुलाब के फूलों को सजावट के अलावा रंगोली के लिए भी यूज कर सकते हैं. आप इसके लिए खूबसूरत फूल का इस्‍तेमाल करें, जो दिखने में भी सुंदर हो. इसके लिए आप सफेद, नारंगी कलर का यूज कर सकते हैं. 

 

 

3/5

फ्लावर पॉट में लगाए फूल

अगर आपके घर में फ्लावर पॉट है तो इन्‍हें आप नया लुक दे सकते हैं. इसमें कई तरह के फूल लगाकर आप इसे आकर्षक बना सकते हैं. इस डेकोरेशन को और ज्‍यादा आकर्षक बनाने के लिए आप  Rain Lily और Amaryllis Lily के फूल भी लगा सकते हैं. 

4/5

गेंदा और गुलाब के फूल से सजाए घर को

अगर आप दिवाली पर अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो आप गुलाब और गेंदे के फूल से अपने घर का डेकोरेशन करें. ये दिखने में एकदम शानदार रहेगा साथ ही फूलों की ताजगी की वजह से घर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा.  

5/5

दरवाजों को ऐसे सजाए

अगर दिवाली पर दरवाजे बिना डेकोरेशन के हैं तो ये खाली-खाली से लगेंगे. इसलिए आप यहां पर फूलों की सजावट कर सकते हैं. आप सजावट के लिए ब्राइट रेड और पिंक रिबंस के साथ पीले या सफेद फूल ले सकते हैं.  इन रिबंस और फूलों की लड़ियों को खिड़कियों या दरवाजों पर सजा सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link