Cleaning tips: टीवी की स्क्रीन के जिद्दी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, धुंधलापन होगा दूर
घर की साफ-सफाई रखना बेहद ही जरूरी होता है. इससे आप कई बीमारियों से दूर हो जाते हैं. कई जगह के जिद्दी दागों से लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और ये हटने का भी नाम नहीं लेते हैं. टीवी की स्क्रीन पर धूल काफी ज्यादा लग जाती है, जिससे स्किन काफी ज्यादा धुंधली दिखने लग जाती है. इसकी स्क्रीन काफी ज्यादा नाजुक होती है आज आपको बताते हैं कैसे आप टीवी की स्क्रीन को साफ कर सकते हैं.
टीवी
टीवी की नाजुक स्क्रीन को साफ करने के लिए काफी देख-रेख करनी पड़ती है. हल्की सी गलती के कारण आपके टीवी को काफी नुकसान भी हो सकता है. बहुत जोर से पोंछने पर स्क्रीन टूट औऱ खराब हो जाती है. इसको साफ करने के लिए आपको क्लीनिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपको धीरे-धीरे से हल्के हाथों से साफ कर लेना चाहिए.आपको समय-समय पर अपने टीवी को साफ करते रहना चाहिए.
ब्राइटनेस
आपको अपनी टीवी की ब्राइटनेस को बीच-बीच में देखना चाहिए. इससे आपकी टीवी के खराब होने के चांस काफी ज्यादा कम हो जाते हैं. ऐसा करने से आपकी टीवी का धुंधलापन दूर हो जाएगा. इसको साफ करने के लिए आप साबुन के घोल का भी इस्तेमाल कर लेना चाहिए. आपको टीवी को ऐसी जगह पर रखना चाहिए यहां पर धूप न आए. इसकी किरणों से टीवी स्क्रीन को नुकसान हो सकता है.
होममेड स्प्रे
टीवी को साफ करने के लिए आप घर पर बना होममेड स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका टीवी काफी हद तक साफ हो जाएगा. पानी में सिरका डाले और फिर इसके बाद 1 चम्मच अल्कोहल लेकर उसको अच्छी तरह से घूमा दें. अब इसमें थोड़ा सा नींबू का तेल डाले और अब आपका घर पर स्प्रे तैयार हैं. मुलायम कपड़े से स्क्रीन को आपको हमेशा साफ कर लेना चाहिए.
स्क्रीन क्लीनर
स्क्रीन क्लीनर का भी आप उपयोग कर सकते हैं ये आपके लिए बेस्ट रहेगा. टीवी स्क्रीन की सफाई करते समय आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. टीवी को साफ करने के लिए आपको कभी भी सैनिटाइजर का भी उपयोग नहीं करना चाहिए, इससे दाग बिल्कुल भी साफ नहीं होते हैं. आपको कभी भी टीवी पर बिल्कुल क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये काफी ज्यादा नुकसान कर सकता है.
धब्बे दाग के निशान
जब भी आप टीवी को साफ करें तो आपको टीवी को पहले अच्छे से सुखने देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे गीले धब्बे दाग के निशान काफी लग जाते हैं और वो नजर आने लगते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.