Relationship: क्या Online होकर भी Partner मैसेज नहीं करता है? जानिए वजह
रिश्ते (Relationship) की बेहतरी के लिए आपस में ईमानदारी होना बहुत जरूरी है. कई बार गलतफहमियां भी रिश्ते (Relationship) को बर्बाद कर देती हैं. अगर आपका पार्टनर (Partner) पहले आपको मैसेज (Message) नहीं करता है तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में है. इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं.
पहले मैसेज न करने से कई बार बढ़ जाती हैं दूरियां
आज-कल के कपल के बीच मैसेज (Message) की वजह से दूरियां आने लगी हैं. कई कपल्स की यह शिकायत होती है कि उनका पार्टनर (Partner) ऑनलाइन होने के बावजूद पहले मैसेज नहीं करता है और एक बार मैसेज करते ही मैसेज की लाइन लगा देता है. कई बार लोगों को लगता है कि उनका पार्टनर (Partner) उन्हें इग्नोर कर रहा है. इस कारण कुछ कपल्स का ब्रेकअप (Breakup) भी हो जाता है. आज हम बताएंगे कि आपका पार्टनर पहले मैसेज क्यों नहीं करता है.
शर्माना भी हो सकती है बड़ी वजह
अगर आपका पार्टनर (Partner) या ब्वॉयफ्रेंड आपको पहले मैसेज (Message) नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह हरगिज नहीं है कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ कोई रिश्ता (Relationship) है. ऐसा भी हो सकता है कि वह काफी शर्मीला हो. अधिकतर लड़के भले ही निजी जिंदगी में खूब धाकड़ हों लेकिन लव लाइफ में पड़ते ही वे शर्माने लग जाते हैं. इसकी वजह से उन्हें रिश्ते में परेशानियां भी उठानी पड़ती हैं.
पहले हुए ब्रेकअप की वजह से रहता है डर
कई बार ऐसा होता है कि इंसान को पहले प्यार में धोखा मिला होता है. इस वजह से वह किसी के साथ रिश्ते में आगे बढ़ने में समय लेता है. इसलिए अपने पार्टनर (Partner) को थोड़ा समय दें और मिलकर बात करें.
बिजी हो सकता है शेड्यूल
अगर आपका पार्टनर (Partner) या ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) आपको मैसेज (Message) नहीं कर रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि वह बिजी हो. कई बार काम के बोझ की वजह से लोग फोन और मैसेज करने तक का समय नहीं निकाल पाते हैं. इसलिए अपने पार्टनर पर शक न करके उनका शेड्यूल जानने की कोशिश करें.
मैसेज करना न हो पसंद
कुछ लोगों को फोन पर मैसेज (Message) टाइप करना पसंद नहीं होता है. उन्हें फोन पर बात करना अच्छा लगता है. अगर आपका पार्टनर (Partner) मैसेज नहीं करता है तो इस बारे में पार्टनर से खुलकर बात करना बेहतर ऑप्शन है.