Saree Fashion: शादी समारोह में दिखना चाहती हैं सबसे स्टाइलिश? कैरी करें ट्रेंडी `Ruffle Saree`
भारतीय पहनावे में साड़ी एक सदाबहार फैशन (Saree Fashion) ट्रेंड है. आज-कल शॉर्टकट के समय में रफल साड़ी (Ruffle Saree) का खूब क्रेज है. दिनों-दिन इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है. ये रफल साड़ी (Ruffle Saree Fashion) आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. ये साड़ियां फैशन और बजट, दोनों के हिसाब से परफेक्ट होती हैं.
जॉर्जेट रफल साड़ी
अगर आपकी फेयरवल पार्टी है और आप पुरानी ट्रेडिशनल साड़ी (Traditional Saree) नहीं पहनना चाहती हैं तो ये रफल साड़ी ट्राई करें. जॉर्जेट फैब्रिक में होने की वजह से इसका वजन कम है, जिससे आपको स्लिम लुक मिलेगा और साथ ही स्मार्टनेस का ओवरडोज भी. येलो कलर और छोटे फ्लावर प्रिंट (Flower Print) वाली साड़ी आपको सेक्सी लुक देगी.
स्टाइलिश एंड ट्रेंडी लुक
फ्रिल वाली फ्रॉक को अब एक नए लुक में उतारा गया है, जिसका नाम है ‘रफल’, यानी लेयर्स वाली ड्रेस. अब यह पैटर्न साड़ी में भी बेहद कम दाम में उपलब्ध है.
पार्टी वॉडरोब को बनाएं रिच
यहां हम आपके लिए बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडी रफल साड़ी की डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं. आज-कल मार्केट में ड्रेप्ड साड़ी (Draped Saree) भी मिल जाती हैं. समय की बचत के लिए आप ड्रेप्ड रफल साड़ी भी खरीद सकती हैं.
ब्लैक फ्रिल साड़ी
साड़ी हो या कोई अन्य ड्रेस, लड़कियों को ब्लैक कलर काफी पसंद होता है. इस ब्लैक एक्सट्रा फ्रिल साड़ी को जॉर्जेट के कपड़े से बनाया गया है. फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्लैक कलर की साड़ी रात की पार्टी में बेहद सेक्सी लुक देती है. इसे आप वाइल्ड मेकअप के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
न्यूड शेड्स में रफल
अगर आप भड़कीले रंगों के बजाय न्यूड शेड्स (Nude Shades) के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं तो यह फ्यूजन साड़ी आपके लिए बेस्ट पार्टी ड्रेस है. अच्छे फैब्रिक में उपलब्ध यह सॉलिड बॉर्डर वाली रफल साड़ी पहनकर आप वाहवाही लूट सकती हैं.
रेड रफल साड़ी
आपने सेलेब्स को ऐसी साड़ी पहने हुए जरूर देखा होगा. अगर आप भी सेलेब्रिटी जैसा परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो रेड कलर की रफल साड़ी अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करें. लाल रंग आमतौर पर सभी का पसंदीदा होता है.
फैशन के साथ कंफर्ट भी जरूरी
इस रफल साड़ी को पहनकर आप न सिर्फ स्टाइलिश दिख सकती हैं, बल्कि फैशन के मामले में दूसरों को मात भी दे सकती हैं. यह फैशनेबल होने के साथ ही बेहद कंफर्टेबल भी होती है.