गोवा-मसूरी नहीं... ये है कपल्स का फेवरेट हनीमून स्पॉट! तस्वीरें देख आप भी कहेंगे `दम है बॉस`
Unique Honeymoon Destinations: भारत के घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की बात करें तो उनका फेवरेट डेस्टिनेशंस प्लेस गोवा या मसूरी होगा लेकिन जब हनीमून की बात आती है. तब यह जगह बदलकर मालदीव हो जाती है. मौजूदा दौर में ज्यादातर कपल्स हनीमून के लिए मालदीव का रुख कर रहे हैं. आपको बता दें कि मालदीव का ज्यादातर हिस्सा पानी के ऊपर है. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो मालदीव की कुछ खास बातें जरूर जान लें.
क्यों जाएं मालदीव
कभी भी आप मालदीव जाते हैं तो फुलधू द्वीप जरूर जाएं. वरना आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी. यह आईलैंड बेहद शांत है. चारों तरफ फैली सफेद रेत आपका मन जीत लेती है. रंगीन मछलियों, कछुओं और डॉल्फिन से भरा यहां का समुद्र आपको वापस लौटने नहीं देगा. चमचमाता नीले रंग का पानी और सफेद रेत का कॉम्बिनेशन गजब का एहसास देता है.
खूबसूरत वादियों से भरपूर नजारे
यहां की खूबसूरत वादियों को देखने का सपना सभी बैचलर देखते हैं. दोस्तों के साथ छुट्टियां मानने के लिए भी ये बेहद शानदार प्लेस है. मालदीव के दक्षिणी माले में स्थित अद्दू शहर के क्या ही कहने. इस हार्ट शेप आईलैंड से गजब के आर्कषक नाजारे दिखाई देते हैं.
हनीमून के लिए बेस्ट
अगर आप हनीमून के लिए कोई अच्छी जगह तलाश रहे हैं तो आपको मलादीव से बहतरीन जगह नहीं मिलेगी. बता दें कि इन दिनों मशहूर एक्ट्रेस सोनाली सेहगल भी मालदीव में हैं और अपने पति के साथ हनीमून मना रहीं हैं. सोनाली की शादी उनके बॉयफ्रेंड आशीष से 7 जून, 2023 को हुई है.
ऐसे होती है बंपर कमाई
मालदीव की कमाई का एक बड़ा हिस्सा टूरिज्म से आता है. यहां हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इतना ही नहीं पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में 1.3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने मालदीव का रूख किया था. वहीं टूरिज्म से होने वाली कमाई यहां की जीडीपी में 28 फीसदी का योगदान देती है.
समुद्र और प्रकृति का खूबसूरत नजारा
अगर आप खुद की गिनती स्कूबा डाइविंग के दीवानों में करते हैं तो मलदीव में आपको गजब का तजुर्बा मिलेगा. गौरतलब है कि यह छोटा-सा मुल्क चारों तरफ से हिंद महासागर से घिरा हुआ है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि मालदीव का करीब 1 फीसदी हिस्सा ही जमीन पर है, वहीं 99 फीसदी हिस्सा समंदर पर तैर रहा है.