Frizzy Hair Solution: शैंपू नहीं मात्र एक कप दूध में धोएं बाल, डैमेज बाल बन जाएंगे स्मूद और शाइनी
Hair Care Tips: आज हम आपके लिए दूध हेयर मास्क लेकर आए हैं. दूध आपके बालों को डीप नरिश बनाए रखता है जिससे आपको हेयर ड्रायनेस की समस्या नहीं होती है. इससे रुखे और बेजान बालों में मिनटों में नई जान भर जाती है.
दूध हेयर मास्क
![दूध हेयर मास्क Milk Hair Mask](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/15/1659641-milk-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दूध प्रोटीन, मिटामिन्स और मिनरल्स जैसे संपूर्ण गुणों का भंडार होता है. इसलिए दूध से बालों को अंदर तक पोषण प्रदान होता है. दूध आपके बालों को डीप नरिश बनाए रखता है जिससे हेयर ड्रायनेस की समस्या नहीं होती है. इसलिए दूध आपके रुखे और बेजान बालों में मिनटों में नई जान भर देता है.
दूध हेयर मास्क
![दूध हेयर मास्क Milk Hair Mask](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/15/1659643-milk-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दूध हेयर मास्क बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए. इसके लिए आपको केवल 1 कप दूध और 2 बड़े चम्मच शहद की आवश्यकता है
दूध हेयर मास्क
![दूध हेयर मास्क Milk Hair Mask](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/15/1659649-milk-3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दूध हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें. फिर आप इसमें 1 कप दूध और 2 बड़े चम्मच शहद डालें. इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. अब आपका दूध हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
दूध हेयर मास्क
दूध हेयर मास्क को आप अपने बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगा लें. फिर आप उंगलियों की मदद से स्कैल्प की हल्की सी मसाज कर लें. इसके बाद आप बालों में करीब 5 मिनट तक हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें. फिर आप बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें.
दूध हेयर मास्क
दूध हेयर मास्क को आप महीने में करीब 2 बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बाल मजबूत होने के साथ-साथ डैमेज भी रिपेयर होता है.