दूध उबल जाने पर भी नहीं निकलेगा बाहर, न ही बर्तन में चिपकेगा; बस फॉलों करें ये टिप्स

दूध उबालने (Boil Milk) का काम जितना आसान लगता है असल में उतना है नहीं. इस काम को करते वक्त कई चीजों को ध्यान में रखना होता है, वरना जरा सी चूक से दूध उफान मार कर बाहर निकल जाता है, जिससे आपका काम बढ़ जाता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 15 Jul 2021-6:59 pm,
1/6

अब बर्तन में नहीं चिपकेगा दूध

कुछ लोग तो गैस पर दूध उबलने के लिए रख देते हैं और फिर भूल जाते है. जब दूध फैल जाता है और गैस पर जलने लगता है तो याद आती है कि दूध गैस पर रखा है. फिर लोगों से दूध पतीले में नीचे लग जाने और पूरे दूध में स्‍मेल आने की शिकायत करते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आपका दूध कभी उफान मारकर बाहर नहीं आएगा और ना ही बर्तन में चिपकेगा. जानते हैं टिप्स.

2/6

दूध उबालने से पहले पतीले को करें गीला

जिस पैन या पतीले में दूध उबालने जा रहे हैं सबसे पहले उसकी तली में आधा कप पानी डालकर घुमा दें. तली गीली होने के बाद आपका दूध बर्तन में नीचे नहीं चिपकेगा.

3/6

दूध में डाल दें चमचा

जब आप दूध को उबालने के लिए रखें तो उसमें कोई चमचा डाल दें. इससे दूध उफन कर बाहर नहीं निकलेगा.

4/6

पतीले के ऊपर रखें लकड़ी की चम्मच

दूध गर्म करते वक्त पतीले के ऊपर कोई लकड़ी की चम्मच या स्पैचुला को रख दें. इससे दूध ऊपर नहीं निकल पाएगा, पर उसकी भाप निकलती रहेगी.

5/6

दूध में मिला सकते हैं सोडियम बाइकार्बोनेट

इसके अलावा आप दूध में उबालते वक्त आधा चम्मच सोडियम बाइकार्बोनेट भी मिला सकते हैं. इससे दूध फ्रिज के बाहर रखने पर भी खराब नहीं होता है.

6/6

पतीले के किनारे पर लगा दें मक्खन

अगर आप जिस बर्तन में दूध उबाल रहे हैं उसके किनारों पर मक्खन लगा दें तो भी दूध को बाहर निकलने से रोका जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link