Nora Fatehi Hairstyle: नोरा की हेयरस्टाइल खूबसूरती में लगाती है चार चांद, आप भी बनाकर पाएं शानदार लुक

Nora Fatehi Best Haistyles: नोरा फतेही एक बेहतरीन डांसर हैं इस बात में कोई दोराय नहीं है, लेकिन इसके अलावा नोरा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. नोरा का ड्रेसिंग सेंस काबिल-ए-तारीफ है. नोरा फतेही की हेयर स्टाइल्स उनके लुक में चार-चांद लगा देती हैं. नोरा फतेही अपनी ड्रेस और मेक-अप के हिसाब से हेयर स्टाइल बनाती हैं. अगर हेयर स्टाइल अलग हो तो लुक भी अलग नजर आता है. नोरा का लुक हेयर स्टाइल की वजह हर बार अलग नजर आता है. आप भी नोरा की तरह हेयर स्टाइल बनाकर खूबसूरत लुक पा सकते हैं. आने वाले शादियों के सीजन में ये हेयर स्टाइल बड़े काम आएंगे. इ्हें साड़ी, लहंगा और अलग-अलग ड्रेसेज पर बना सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 06 Nov 2022-5:51 pm,
1/6

साइड पोर्टेड पोनी

नोरा साइड पोर्टेड पोनी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इसमें आगे से थोड़े से बालों को साइड को साइड में कर हाई पोनी बांधी जाती है. ये हेयरस्टाइल साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगती है. 

 

2/6

हाफ हाई पोनीटेल

नोरा की ये हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत है. हाफ हाई पोनीटेल कम बाल वाले लोगों पर भी बेहद खूबसूरत लगती है. इसमें बाल घने और मोटे दिखते हैं. इसे हर तरह के ड्र्स पर पेयर किया जा सकता है. 

 

3/6

साइड पोर्टेड फ्लोरल बन

इस तरह से बना जूड़ा बेहद खूबसूरत लगता है. आजकल साड़ियों के ऊपर जूड़ा बनाने का चलन है तो साइड पोर्टेड फ्लोरल बन बना सकते हैं. ये जूड़ा लहंगा और साड़ी के ऊपर बहुत कूल लुक देता है.

 

4/6

साइड पोर्टेड फ्रिंज

साइड पोर्टेड फ्रिंज हर ड्रेस के सात जमती है. इसे ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के ड्रेसेज पर ट्राई कर सकते हैं. इसमें बालों की आगे की फ्लिक्स दिखती हैं. ये हेयरस्टाइल लंबे और छोटे दोनों तरह के बालों पर खूबसूरत लगेगी. 

5/6

साइड पोर्टेड वेवी एंड्स

साइड पोर्टेड वेवी एंड्स  में बाल खुले होते हैं, बस मांग साइड से निकाली जाती है. ये सिंपल सी हेयरस्टाइल बड़ा रॉयल लुक देती है. इस तरह की हेयरस्टाइल साड़ी और लहंगे पर खूब जचेगी. 

6/6

स्लीक साइड पोर्टेड पोनी

ये हेयरस्टाइल काफी मॉर्डन लुक देती है. इस हेयरस्टाइल को किसी वेस्टर्न वियर पर पेयर करना बेहद खूबसूरत लगेगा. ये हेयरस्टाइल करने के सॉफ्ट बाल होने चाहिए. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link