अपने हैंगिंग पॉट्स में उगाएं ये 8 बेहतरीन फूल, See Photos

बालकनी में लगे हैंगिंग पॉट्स फूलों के बिना अधूरे लगते हैं. इन्हें जरुरत होती है आल टाइम ब्लूमिन्ग फ्लावर्स की, जैसे की आपकी बालकनी हमेशा खुसबू और खूबसूरती से खिलखिलाती रहे. चलिए देखतें हैं 8 ऐसे फूल जिन्हें आप अपनी बालकनी के हैंगिंग पॉट्स में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं.

Tue, 02 Jul 2024-10:56 pm,
1/8

Petunia

Petunia कई रंगो में होते हैं और इनका फैलाव हैंगिंग पॉट्स में खूबसूरती से होता है. ये ज्यादातर धूप पसंद करते हैं.

 

2/8

Fuchsia

Fuchsia एक अनोखा और लटकता हुआ फूलआपके हैंगिंग पॉट्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.    यह आंशिक छाया में अच्छी तरह से बढ़ता है.

 

3/8

Geraniums

 अलग अलग कलर में मौजूद ये बड़े ही चमकदार फूल होते हैं. ये धूप और आंशिक छाया दोनों में बढ़ सकते हैं.

 

4/8

Begonias

रेड, पिंक, ऑरेंज और पिंकिश वाइट कलर में मौजूद इस फूल की पत्तियां और फुल दोनों ही बहुत आकर्षक होते हैं.

 

5/8

Million Bells

Million Bells पेटुनिया की तरह दिखते हैं और बहुत सारे छोटे-छोटे फूलों से भरे होते हैं. बालकनी में लगा ये फूल काफी अच्छा लगता है.

 

6/8

Nasturtium

के चमकदार फूल और गोल पत्तियां हैंगिंग पॉट्स में बहुत अच्छे लगते हैं. ये धूप में बढ़ते हैं और मिट्टी की अधिक देखभाल नहीं मांगते.  

7/8

Portulaca

गुलाब की तरह दिखने वाले इस फूल की रसीली पत्तियां होती हैं. ये धूप और सूखी मिट्टी पसंद करते हैं.

 

8/8

Ivy Geranium

Ivy Geranium की लटकती हुई पत्तियां और सुंदर फूल हैंगिंग पॉट्स में बहुत आकर्षक लगते हैं.

इन फूलों को हैंगिंग पॉट्स में उगाकर आप अपने घर या बगीचे को खूबसूरत बना सकते हैं. ये पौधे न केवल रंग-बिरंगे और आकर्षक होते हैं, बल्कि इन्हें उगाना भी आसान होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link