अपनी इस खास कला से पूजा पाहुजा ने हजारों लोगों का बदला जीवन, अब बनीं `उभरता सितारा`
कहते हैं, जैसा सोचोगे, वैसा ही होगा. ये बात कितनी सच है, ये तो आप खुद ही जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेगेटिव सोच आपके शरीर और दिमाग दोनों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है?
कहते हैं, जैसा सोचोगे, वैसा ही होगा. ये बात कितनी सच है, ये तो आप खुद ही जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेगेटिव सोच आपके शरीर और दिमाग दोनों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है? अक्सर हम छोटी-छोटी बातों पर भी परेशान हो जाते हैं और नेगेटिव विचारों में खो जाते हैं. नकारात्मक विचार आपके जीवन को किस तरह प्रभावित कर रहे हैं.
भारत में ऐसे काफी सारे लोग हैं, जो हमेशा नेगेटिव सोच रखते हैं और इन्हीं में काफी लोगों पूजा पाहुजा ने कंसल्ट करके उनकी आदतें सुधारी हैं. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में मशहूर ज्योतिषी पूजा पाहुजा अच्छे और बुरे कर्मों के पॉजिटिव और नेगेटिव प्रभावों को उजागर करते हुए कर्म के सिद्धांत में भी दृढ़ विश्वास रखती हैं. इसी खास कला के चलते वो लोगों के नेगेटिव सोच को बदलने में मदद करती है.
हाल ही में पूजा पाहुजा को एक बड़ा सम्मान मिला है. जनकपुरी के एक होटल में आयोजित ग्लैम इंडिया इवेंट्स अवार्ड्स में उन्हें 'उभरता सितारा' सम्मान से सम्मानित किया गया. बॉलीवुड हस्तियों नेहा धूपिया और रश्मि गुप्ता ने कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.
पुरस्कार प्राप्त करने पर पूजा पाहुजा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जूरी का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लिए योग्य समझा. मैंने इस पेशे में इसलिए प्रवेश किया ताकि लोगों की मदद कर सकूं और उन्हें बुद्धिमानी से फैसले लेने और खुशहाली एवं समृद्धि से भरपूर जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन दे सकूं.
उन्होंने आगे कहा कि ज्योतिष की विभिन्न धाराओं के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त करने के बाद, मुझे इस पेशे में सफल होने और अपने ग्राहकों को उनके हितों की रक्षा करने और उनके भयों को दूर करने के लिए सबसे सटीक भविष्यवाणी प्रदान करने का जुनून जगा. अपनी पेशेवर दक्षता के अलावा, पूजा पाहुजा एक समाजसेवी भी हैं और वह समाज के वंचित वर्गों की जरूरतों को पूरा करने का काम करती है.