Premature White Hair: इस मॉर्डन लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण इसका सीधा हमारे बालों पर पड़ता है, जिससे उनका जल्दी टूटना, कमजोर, सफेद होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आजकल के लोग हेयर्स पर केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं, जो बालों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. बाल सफेद होने की कई वजह हो सकती हैं, जैसे थायरॉइड ग्लैंड स्ट्रेस, विटामिन की कमी होना, जेनेटिक्स और स्मोकिंग. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है, जिससे बालों को नेचुरली तरीके से ब्लैक किया जा सकता है और आप फिर उम्रदराज नहीं लगेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इन होम रेमेडी को ट्राई करें


1. आंवला और मेथी के बीज
आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो बालों को न्यूट्रिशन देने का बेहतरीन सोर्स है. इसके लिए 6 से 7 आंवला को पानी में उबालें, 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच मेथी का पाउडर डालें. इसको ठंडा होने रख दें. रात में मिक्चर को स्कैल्प पर लगाएं और सुबह उठकर शैम्पू कर लें. 


2. ब्लैक टी
ब्लैक टी में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो बालों को जल्दी काला करने में मददगार साबित हो सकती है. एक कप पानी में ब्लैक टी को उबालें और ओर चुटकी नमक डालकर उसके कलर छोड़ने का इंतजार करें. इसको ठंडा करके अपने बालों पर लगाएं. थोड़े ही दिनों में आप फर्क देखने लगेंगे.


3. आल्मंड ऑयल और लेमन जूस 
बादाम के तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है, जो हेयर्स को प्रोटीन देने के लिए बेस्ट चॉइस मानी जाती है. आल्मंड ऑयल और लेमन जूस को मिक्स करें और अच्छे से मसाज करके रात भर इसे बालों में लगाकर से जाएं. अगले दिन शैम्पू से वॉश कर लें 


4. हिना और कॉफी
हेयर्स की पिगमेंटेशन के लिए कॉफी बेस्ट मानी जाती है, क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा मौजूद होती है. इसके लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर को पानी में उबालें ठंडा होने के बाद उसमें हिना को मिक्स कर लें. इस पेस्ट को पूरे बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद साफ पानी से धो लें.