How To Get Rid Of Dandruff: डैंड्रफ का रामबाण इलाज है रीठा, इस विधि को अपनाकर झट से दूर भगाएं
Hair Care: आज हम आपके लिए डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रीठा का एक कारगर नुस्खा लेकर आए हैं। रीठा में एंटीफंगल गुण पाए मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों से डेंड्रफ को दूर भगाने में सहायक होता है।
Reetha For Dandruff: सर्दियों के मौसम में बालों में डेंड्रफ की समस्या होना आम बात है। इससे बचने के लिए आपको बाजार में कई तरह के एंटी-डेंड्रफ शैंपू आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन ये कई तरह के केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि हार्मफुल होने के साथ-साथ डेंड्रफ को भी पूरी तरह से दूर नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रीठा का एक कारगर नुस्खा लेकर आए हैं। रीठा पुराने समय से ही हेयर केयर में शामिल किया जाता रहा है। रीठा आपके बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है।
रीठा में एंटीफंगल गुण पाए मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों से डेंड्रफ को दूर भगाने में सहायक होता है। इतना ही नहीं रीठा आपके बालों को चमकदार बनाता है, तो चलिए जानते हैं रीठा हेयर मास्क (How To Make Reetha Hair Mask) बनाने की विधि-
रीठा हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
गुनगुना पानी
रीठा पाउडर
रीठा हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Reetha Hair Mask)
रीठा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले रीठा से बीज हटा लें।
फिर आप रीठा के छिलकों को मिक्सी में डालें।
इसके बाद आप इनको पीसकर बारीक पाउडर की तरह बना लें।
फिर आप एक बर्तन में पानी डालकर गुनगुना कर लें।
इसके बाद आप इस पानी में कम से कम 2-3 चम्मच रीठा का पाउडर डालें।
फिर आप इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब आपका रीठा हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
रीठा हेयर मास्क कैसे करें इस्तेमाल? (How To Apply Reetha Hair Mask)
रीठा हेयर मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को शैंपू से धो लें।
इसके बाद आप इस पानी से दोबारा अपने बालों को धो लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार पानी बाल धोएं।
इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होने लगती है।