Advice for love problems: आजकल हर कोई रिलेशन में आना चाहता है. ऐसे में कई बार जल्‍दबाजी में लोगों से गलतियां भी हो जाती हैं. इसलिए आपको रिलेशन में आने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. कई लोग अपने रिलेशन को हमेशा के लिए बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ लोग शॉर्ट टर्म के लिए रिलेशन में आते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशीप बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के बारे में कुछ बातें जरूर जान लेना चाहिए, जिससे आपको बाद में दिक्‍कत न हो.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो आपसे झूठ बोलता हो 


रिलेशनशिप में जो पार्टनर आपसे झूठ बोलता हो. उसके बारे में भी आपको सोचना चाहिए क्‍योंकि रिलेशन में थोड़ा बहुत झूठ तो बोलने में आ ही जाता है, लेकिन जो लगातार झूठ बोल रहा हो और आपको बार-बार बहला फुसला कर मना लेता है. ऐसे लोगों से भी आपको बचना चाहिए क्‍योंकि रिलेशनशिप में पार्टनर से सच्चाई छिपाना अच्‍छी बात नहीं मानी जाती है. 


अपनी बात का करें पूरा 


अगर आप किसी के साथ रिश्‍ते में हैं तो आपको ये बात जरूर जान लेना चाहिए कि आप अपने वादे को पूरा करें. आपकी छोटी-छोटी बातों की बहुत वैल्‍यू रहती है. कई लोग अपने पार्टनर को कमिटमेंट कर देते हैं, लेकिन उस वादे को पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपका रिलेशन खराब हो सकता है. अगर आप अपने रिश्‍ते को लॉन्‍ग टर्म में बनाकर रखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सीरियस हो जाना चाहिए और फ्यूचर में आप अपने रिलेशन को कैसा रखना चाहते हैं? वह भी ध्‍यान रखना चाहिए. ऐसे में अगर आप किसी के साथ रिलेशन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर के लिए कमिटेड रहना चाहिए.         


मतलबी लोगों को पहचानें 


अगर आप किसी के साथ रिलेशन में आ रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर के बारे में अच्‍छे से पता होना चाहिए. इसके लिए आपको उसे अच्‍छे से जानना जरूरी है. आज के समय में कुछ लोग सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं और अपने मतलब के लिए रिलेशन में आ जाते हैं. ये लोग मतलब खत्‍म होते ही आपसे दूरी भी बना लेते हैं. इसलिए आपको रिलेशन में आने से पहले ही अपने पार्टनर के बारे में जानना चाहिए. जिससे आप बाद में किसी भी तरह की परेशानियों में न फंसे. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं