ऐसी महिलाओं की तरफ आकर्षित होते हैं मर्द, जान लीजिए राज की बात
Relationship Survey On Men And Wemen: पुरुष ऐसी महिलाओं को चाहते हैं जो उनका सम्मान करें. इसके अलावा वो बच्चों को भी प्यार करती हों. कम उम्र की महिलाएं भी उन्हें आकर्षित करती हैं.
नई दिल्लीः इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि महिलाएं अपनी उम्र से काफी बड़ी उम्र के पुरुषों की ओर आकर्षित होती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बड़ी उम्र के पुरुष वास्तव में किस तरह की महिलाओं की ओर आकर्षित (Attraction) होते हैं? ये जाहिर है कि एक उम्र के बाद, लुक्स प्रमुख प्राथमिकता नहीं होते हैं. बड़ी उम्र में आकर पुरुष भी महिलाओं की तरह ही प्यार, विश्वास और सुरक्षा के बारे में सोचने लगते हैं. पुरुष भी महिलाओं की ही तरह सम्मान पाना चाहते हैं. इस संबंध में टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सर्वे (Relationship Survey) करवाया, जिसमें बेहद दिलचस्प बातें सामने आई हैं. आइए जानते हैं आखिर एक उम्र के पड़ाव पर पुरुष किन महिलाओं की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं.
चंचल और जीवंत
पुरुष एक निश्चित उम्र के बाद ऐसी महिलाओं की ओर ज्यादा आकर्षित होने लगते हैं जो चंचल और जीवंत होती हैं. वे ऐसी महिलाओं को पसंद करते हैं जो बेहद खुशमिजाज और खुशहाल रहती हों और उनके आसपास का माहौल भी खुशहाल रहता हो. ऐसे में वे आनंदमय और रिश्ते में सही संतुलन की कल्पना करते हैं.
सुरक्षा की भावना आए
40 की उम्र के पास पुरुष ऐसी महिलाओं की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं जो उन्हें सुरक्षा की भावना महसूस करवाएं. जिसके कंधे पर सिर रखकर वे अपने दुखों को बांट सकें. वे प्यार करने वाली केयरिंग महिलाओं को ज्यादा पसंद करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- 50 एयर होस्टेस ने बीच चौराहे पर उतार दिए कपड़े, शर्म से पानी-पानी हो गए लोग
बच्चों को करती हों पसंद
पुरुष उन महिलाओं की ओर अधिक आकर्षित होते हैं जो बच्चों को खूब प्यार करती हों और स्वाभाविक रूप से बच्चों के साथ समय बिताने के लिए इच्छुक हैं. पुरुष मानते हैं कि ऐसी महिलाएं बहुत केयरिंग और सपोर्टिव होती हैं.
रहस्यमय व्यक्तित्व
कुछ पुरुषों को ऐसी महिलाएं पसंद आती हैं जो रहस्यमय और पेचीदा होती हैं. जब महिलाएं अपने बारे में अधिक नहीं बताती हैं लेकिन चाहती हैं कि सामने वाला व्यक्ति उन्हें प्यार करे. ऐसी महिलाएं पुरुषों को काफी आकर्षक लगती हैं.
कम उम्र की महिला हो
कुछ पुरुष ऐसी महिलाओं को डेट करना पसंद करते हैं जो कम उम्र की हों. ऐसा करके वे फिर से ना सिर्फ अपनी युवावस्था को जीवंत करना चाहते हैं. वहीं वे कम उम्र की लड़कियों को पसंद करके आज की पीढ़ी से जुड़ना पसंद करते हैं.