पैरेंट्स की ये 5 आदतें बच्चों को बना सकती है जिद्दी और बिगड़ैल, इन बातों का रखें ख्याल

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा आगे बढ़ता रहे और हर चीज में सबसे आगे हो. हर माता-पिता अपने बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाते हैं और बड़े ही लाड-प्यार से उनको रखते हैं. उनकी हर छोटी से छोटी इच्छा को पूरा करते हैं. कभी-कभी बच्चें काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं जिससे पेरेंट्स काफी ज्यादा परेशान भी हो जाते हैं. पैरेंट्स की कुछ गलतियों की वजह से ही बच्चें जिद्दी हो जाते हैं.

रितिका Mar 03, 2024, 08:23 AM IST
1/5

जिम्मेदारी

हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देते हैं और उनकी हर जरूरत का खास तौर पर ध्यान रखते हैं. कभी-कभी माता-पिता की कुछ आदतों की वजह से बच्चें आपकी ज्यादा जिद्दी होने लग जाते हैं. जिद्दी बच्चे को बाहर कहीं घूमाने भी ले जाते हैं तो और ज्यादा जिद्दी हो जाता है. कई माता-पिता बच्चों को कोई भी जिम्मेदारी नहीं देते हैं, जिसकी वजह से बच्चें काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं.

2/5

लाड-प्यार

बच्चों को अधिक लाड-प्यार करना भी कभी-कभी जिद्दीपना हो जाता है इसलिए ऐसा आपको कम करना चाहिए. माता-पिता अपने काम में इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि अपने बच्चों के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं. अपनी खुद की लाइफ में उलझे रहने से बच्चें में चिड़चिड़ापन आने लग जाता है. पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपने बच्चों के लिए अच्छे से समय निकालकर उनसे सवाल पूछें.

3/5

जिद्द को पूरा

माता-पिता अपने बच्चों की हर इच्छा को पूरा कर देते हैं, जिसकी वजह से भी वो काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों को पलकों पर बैठाकर रखते हैं और जिसकी वजह से गलत काम करने पर भी उनको कोई अफसोस नहीं होता है. बच्चों की जिद्द को पूरा करना कभी-कभी गलत साबित होता है. 

4/5

अनुशासन

 बच्चों को अनुशासन में रखना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है.  अगर बच्चा जिद्दी और बिगड़ैल है, तो उनको अच्छे से समझाना बेहद ही जरूरी होता है. अगर आप अपने बच्चों को अच्छे से अनुशासन में रहना सिखाते हैं, तो इससे आपकी अच्छी परवरिश देखने को मिलती है. उनको ये सिखाना चाहिए कि हमें हर किसी चाहे वो बड़े हो या छोटे सबका आदर करना चाहिए.

5/5

गिफ्ट

काफी बार बच्चें इतनी ज्यादा जिद करने लगते हैं और उनको पूरा करने के लिए माता-पिता गिफ्ट और उनके लिए अच्छा खाना बनाकर देते हैं, लेकिन ऐसा करना हमेशा गलत है, इससे उनकी आदत खराब होने लगती है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link