शिया बटर और नारियल तेल का जादू! सर्दियों में आपके होंठ रहेंगे सॉफ्ट, ग्लोइंग और हाइड्रेटेड
सर्दियों के आते ही हमारे होंठ ड्राई होने लगते हैं और उनकी परत हटने लगती हैं. कई बार तो उनकी परत हटने के कारण उनमें से हल्का खून भी आने लगता है. इस मौसम में बार-बार अपने होठों को मुलायम और नमी को बरकरार रखने के लिए हम लिप बाम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं.
सर्दियों के आते ही हमारे होंठ ड्राई होने लगते हैं और उनकी परत हटने लगती हैं. कई बार तो उनकी परत हटने के कारण उनमें से हल्का खून भी आने लगता है. इस मौसम में बार-बार अपने होठों को मुलायम और नमी को बरकरार रखने के लिए हम लिप बाम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि शिया बटर का इस्तेमाल हम अपने बालों और स्किन के साथ-साथ होंठों के लिए भी कर सकते है, जो आपके लिप्स में नैचुरली नमी लाएगा और उन्हें सॉफ्ट भी रखेगा. आज हम ऐसी नेचुरल होम रेमेडी बताने जा रहें है जिससे आप घर बैठे-बैठे ही आपके होंठों को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट कर सकते है.
इंग्रीडिएंट्स
1. दो चम्मच शिया बटर
2. एक चम्मच नारियल का तेल
3. एक चम्मच बीज्वैक्स
4. खुशबू के लिए लैवेंडर या पेपरमिंट के तेल की बूंदे(ऑप्शनल).
शिया बटर बनाने का प्रोसेस
1. इंग्रीडिएंट्स को मेल्ट करें
एक डबल बॉयलर या एक हीट प्रूफ बाउल में उबलते पानी के बर्तन के ऊपर रखें, शिया बटर, नारियल तेल और बीज्वैक्स को एक साथ पिघलाए जब तक कि वो पूरी तरह से मेल्ट न हो जाए.
2. लैवेंडर या पेपरमिंट के तेल मिलाएं
जब मिक्सचर पूरी तरह से पिघल जाए, तो इसे गैस से उतार दें और खुशबू के लिए इसमें अपने पसंद के तेल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिलाएं.
3. कंटेनर में डालें
लिक्विड लिप बाम मिक्सचर को छोटे लिप बाम कंटेनर या कांच के डब्बे में डालकर उसके ठंडे होना का इंतजार करें.
4. ठंडा करें
इसको ठंडा करने के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें और जमने के लिए छोड़ दें. फ्रीज होने के बाद, कंटेनर को कसकर बंद कर लें.
शिया बटर के फायदे
1. नेचुरल एलिमेंट्स
घर पर बना हुआ शिया बटर लिप बाम नेचुरल बाम की तरह काम करता है, जो न्यूट्रिशनल एलिमेंट्स से भरपूर होता है और ये आपके लिप्स को सॉफ्ट करने में मदद करता है.
2. डीप नरिशमेंट
शिया बटर त्वचा में गहराई से काम करता है. लंबे समय तक होंठों में नमी बनाए रखता है साथ ही साथ उनको ड्राई होने से भी बचाता है.
3. हीलिंग प्रॉपर्टीज
शिया बटर में मौजूद विटामिन और फैटी एसिड स्किन को रिजनरेट और उसको रिपेयर करते है, ताकि उसके डेड स्किन सेल्स निकल जाए. जिससे ये फटे होंठों को आराम देने और ठीक करने में मददगार साबित हो.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.