Disadvantages of Tomato in Ayurveda: इस वक्त पूरे देश में मानसून के कहर और लाल होते टमाटर के बारे में ही चर्चा है. टमाटर के दाम इन दिनों 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा पहुंचे हुए हैं, जिसके चलते काफी सारे लोगों की थाली से टमाटर इन दिनों गायब हो चुका है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि टमाटर के दाम कम होने तक कुछ समय के लिए इसका सेवन छोड़ दें. टमाटर खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. हालांकि आयुर्वेद में कहा गया है कि अगर आपको 5 तकलीफें हैं तो आपको भूलकर भी टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं और आपकी जान भी जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लोगों को नहीं खाना चाहिए टमाटर (Disadvantages of Tomato)


जिन्हें बाय-गठिया या सूजन हो 


आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक जिन लोगों को बाय- गठिया (Arthritis) की समस्या हो या अक्सर सूजन रहती हो, उन्हें टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए. गैस-एसिडिटी से परेशान लोगों को भी टमाटर खाने से परहेज करना चाहिए. खास करके कच्चा टमाटर तो भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. 


गुर्दे में पथरी के मरीज


अगर किसी को गुर्दे में पथरी (Kidney Stone) की समस्या हो तो उसे टमाटर का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए. असल में टमाटर में कैल्शियम ऑक्सालेट नाम का तत्व पाया जाता है. जिससे किडनी में पथरी बनने लगती है. इसके बीज भी पेट में जल्दी से गलते नहीं हैं और किडनी में जाकर जम जाते हैं, जिससे पथरी की समस्या बढ़ जाती है. 


पीरियड में हैवी ब्लीडिंग


ऐसी महिलाएं जिन्हें पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग (Heavy Bleeding in Periods) की समस्या रहती हो, उन्हें टमाटर (Disadvantages of Tomato in Ayurveda) के सेवन से बचना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें टमाटर सूप, टमाटर सॉस और टमाटर खाने से भी बचना चाहिए. इसे खाने से शरीर में पित्त दोष बढ़ जाता है, जिससे ब्लीडिंग बढ़ जाती है. 


​गैस- एसिडिटी या अल्‍सर की समस्‍या


गैस-एसिडिटी से परेशान लोगों को भी लाल टमाटर (Disadvantages of Tomato in Ayurveda) खाने से परहेज करना चाहिए. टमाटर खाने से शरीर की पाचन अग्नि धीमी पड़ जाती है, जिससे हाजमा खराब हो जाता है और खट्टी डकारों के साथ सीने में जलन की दिक्कत हो जाती है. 


स्किन एलर्जी वाले न खाएं टमाटर 


जिन लोगों को स्‍किन एलर्जी (Skin Allergy) हो या शरीर में खुजली की समस्या रहती हो, उनके लिए टमाटर खाना (Disadvantages of Tomato in Ayurveda) नुकसानदायक हो सकता है. टमाटर, आलू, बैंगन, खट्टे फल, मसालेदार चीजें खाने से शरीर में पित्त दोष बढ़ जाता है, जिससे शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और खुजली होने लगती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)