How to Clean Yellow Teeth: पीले दांतों की वजह से लोगों को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और गंदे दांतों की वजह से कई बार तो लोग खुलकर हंस भी नहीं पाते है. इसके अलावा पीले दांतों में पायरिया और टूटने की समस्या हो सकती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको टीथ वाइटनिंग पाउडर (Teeth Whitening Powder) बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से दांतों को सफेद (White Teeth) कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किचन में मौजूद चीजों से बनाएं टीथ वाइटनिंग पाउडर


दांतों को सफेद (White Teeth) करने वाला टीथ वाइटनिंग पाउडर बनाने के लिए किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच सेंधा नमक, एक चम्मच लौंग का पाउडर, एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच मुलेठी पाउडर, सूखी हुई नीम और पुदीने की पत्तियां चाहिए. पाउडर बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से पीस लें और फिर एयर टाइट कंटेनर में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.


टीथ वाइटनिंग पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल


दांतों के पीलापन को दूर करने के लिए आम टूथ पाउडर (Tooth Powder) की तरह ही टीथ वाइटनिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ब्रश लें और दातों को का हल्के हाथों से रोजाना साफ करें. धीरे-धीरे आपके दांतों में प्राकृतिक चमक आ जाएगी और पायरिया भी दूर हो जाएगा.


रोजाना 2 बार करें ब्रश


दातों के पीले होने के रोकने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना 2 बार ब्रश करें और ब्रश को हल्के हाथों से करें. ब्रश करते समय इस बात का भी ख्याल रखें कि मसूड़ों को नुकसान ना पहुंचे. दांतों को पीला होने से बचाने के लिए दांतों के बीच में जमने वाली गंदगी को फ्लॉस की मदद से निकाल सकते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर