How To Make Underarms Lightening Mask: हमेशा सुंदर और जवां दिखने के लिए आप तरह-तरह रूटीन फॉलो करते हैं. लेकिन फेस के साथ-साथ बॉडी के बाकी पार्ट्स की भी समय-समय पर देखभाल करने की आवश्यकता होती है. मगर अक्सर आप इसको इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपके कालें पड़े अंडरआर्म्स को साफ करने के लिए अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क लेकर आए हैं. वैसे तो आपको बाजार में कालेपन को दूर करने के कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये प्रोडक्ट्स केमिलकल से भरपूर होते हैं जोकि आपकी स्किन पर बुरा असर डाल सकते हैं. ऐसे में ये होममेड लाइटनिंग मास्क आसानी से बिना किसी हार्म के काली बगलों को साफ कर देता है. इसके साथ ही ये बिल्कुल फ्री होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Underarms Lightening Mask) अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क कैसे बनाएं..... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क बनाने के लिए सामग्री-
बेसन आवश्यकतानुसार
कच्चा दूध 2 से 4 चम्मच
कॉफ़ी पाउडर आधा चम्मच


अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Underarms Lightening Mask) 
अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
इसके बाद आप इसमें आवश्यकतानुसार बेसन डाल दें.
फिर आप इसमें आधा चम्मच कॉफ़ी पाउडर और 2 से 4 चम्मच कच्चा दूध दें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है.


अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Underarms Lightening Mask) 
काले पड़े अंडरआर्म्स को साफ करने के लिए आप सबसे पहले तैयार मास्क लें.
फिर आप इसको अपने दोनों अंडरआर्म्स में अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको करीब 20 से 25 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप इसको कॉटन और पानी की सहायता से अंडरआर्म्स को साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में कम से कम 2-3 बार आजमाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|