Aisha Sharma ने पोस्ट किया नहाते हुए वीडियो, फैंस बोले- बुरा मत मानना Neha! आज बहन ज्यादा सेक्सी लग रही हैं
एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा ने आइस बाथ लेते हुए वीडियो शेयर किया है. इसको लेकर फैंस ने नेहा शर्मा से मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा, 'बुरा मत मानना नेहा! आज आयशा ज्यादा सेक्सी लग रही हैं.' आप भी देखें वीडियो.